Dec 19, 2024
BY: Medha Chawlaबजरंग बली को हिम्मत, शक्ति, बल, साहस और समर्पण का देवता माना जाता है। 2025 उनके उपासकों के लिए खास होगा।
Credit: Canva
2025 का साल 9 अंक वाला है जो कि मंगल का नंबर है। यह ग्रह हनुमान जी से जुड़ा है। लिहाजा इस साल हनुमान जी की उपासना और उनकी फोटो लगाना सही रहेगा।
Credit: Canva
यदि आप सफलता, भय, स्वास्थ्य, क्रोध और हार की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आप हनुमान जी की तस्वीरों को घर की इन विभिन्न दिशाओं में रख सकते हैं।
Credit: Canva
अगर आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं लगी रहती है तो आप घर या ऑफिस की उत्तर पूर्व दिशा में हनुमान जी की संजीवनी बूटी वाली तस्वीर लगा सकते हैं।
Credit: Canva
यदि आप आत्मविश्वास की कमी के कारण भयभीत रहते हैं तो आप वीर हनुमान की तस्वीर घर के दक्षिण या दक्षिण पक्षिम दिशा में लगा सकते हैं।
Credit: Canva
अगर आप उनमें से है जो बहुत जल्दी अपना आपा खो देते हैं या क्रोधित हो जाते हैं तो आप घर के उत्तर पूर्व कोने में हनुमान जी की ध्यान मुद्रा वाली तस्वीर को लगा सकते हैं।
Credit: Canva
यदि आप आपको बार-बार हार का सामना करना पड़ रहा है तो आप हनुमान जी की आशीर्वाद या वरदान वाली तस्वीर को घर की दक्षिण दिशा में लगा सकते हैं।
Credit: Canva
रातों रात कामयाबी पाने के लिए और लोगों में लोकप्रिय होने के लिए आप हनुमान जी और श्रीराम की तस्वीर को घर की दक्षिण दिशा में लगा सकते हैं।
Credit: Canva
इन तस्वीरों के अलावा हनुमान चालीसा का जाप भी आपको आगे बढ़ने में लगातार मदद करेगा।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स