Sep 2, 2024

हाथ की इस उंगली में नहीं पहननी चाहिए सोने की अंगूठी, जीवन में मच जाती है कलह

Medha Chawla

गोल्‍ड रिंग

लेडीज हाथ में सोने की अंगूठियां खूब पहनती हैं। लेकिन इस उंगली में गोल्‍ड रिंग पहनना सही नहीं माना जाता है।

Credit: Canva/iStock

सोने का महत्‍व

सोने की धातु को एक विशिष्‍ट स्‍थान दिया गया है। इसे सूर्य,अधिकार, ऊर्जा और शक्ति की धातु बताया गया है।

Credit: Canva/iStock

फ‍िंगर कनेक्‍शन

हाथ की सभी उगलियां किसी न किसी ग्रह से जुड़ी होती हैं। बीच की उंगली यानी मध्यमा को शनि ग्रह से जुड़ा हुआ माना जाता है।

Credit: Canva/iStock

यहां न पहनें

हाथ के बीच की उंगली में सोने की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए। ये जीवन में कलह मचा सकता है।

Credit: Canva/iStock

क्‍यों है मनाही

ज्योतिष शास्‍त्र के मुताबिक, सूर्य और शनि एक-दूसरे के शत्रु ग्रह हैं। इनके एक साथ आने से असंतुलन बनता है।

Credit: Canva/iStock

टकराव होता है

मान्‍यताओं के अनुसार, बीच की उंगली में सोने की अंगूठी पहनने से ऊर्जाओं का टकराव संघर्ष और तनाव को बढ़ाता है।

Credit: Canva/iStock

पैसे का हानि

इस उंगली में गोल्‍ड रिंग पहनने से घर की आर्थ‍िक स्थिति खराब होती और मन में नकारात्‍मकता बढ़ती है।

Credit: Canva/iStock

घर में कलह

मध्यमा में सोने की अंगूठी पहनने से पिता और पुत्र के रिलेशन खराब हो सकते हैं। घर में लगातार कलह रहती है।

Credit: Canva/iStock

काम ब‍िगाड़े

मान्‍यताओं के अनुसार, इस उंगली में सोने की अंगूठी पहनने पर बनते काम भी रुक जाते हैं।

Credit: Canva/iStock

Thanks For Reading!

Next: घर में टीवी कौन-सी दिशा में रखना चाहिए? जानें क्या कहता है वास्तु का नियम