Jun 5, 2024

चाणक्य से भी तेज चलता है इनका दिमाग, बेहद साहसी और आत्मनिर्भर होते हैं इस मूलांक के लोग

Laveena Sharma

मूलांक 5 के लोग

अंकज्योतिष अनुसार मूलांक 5 वालों का दिमाग बेहद तेज चलता है। जिस वजह से इन्हें कोई मात नहीं दे सकता।

Credit: instagram

शनि साढ़े साती की राशियां

बता दें जिन लोगों की जन्म तारीख 5, 14 और 23 होती है उनका मूलांक 5 होता है।

Credit: instagram

यूपी के मुख्यमंत्री भी मूलांक 5 के हैं जातक

​यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मूलांक 5 के जातक हैं क्योंकि उनका जन्मदिन 5 जून को आता है।​

Credit: instagram

मूलांक 5 वाले लोग बुद्धिमान, साहसी और निडर होते हैं।

Credit: instagram

इस मूलांक के लोग जो करते हैं अपने दम पर करते हैं इन्हें किसी पर निर्भर रहना पसंद नहीं होता

Credit: instagram

मूलांक 5 वाले जीवन में आने वाली परेशानियों का डटकर सामना करते हैं।

Credit: instagram

ये हर चैलेंज को स्वीकार करते हैं और उसमें जीत हासिल करके ही दम लेते हैं।

Credit: instagram

रिस्क लेने में होते हैं माहिर

​मूलांक 5 वाले रिस्क लेने में माहिर होते हैं और इन्हें रिस्क वाले कार्यों में सफलता भी मिलती है।​

Credit: instagram

समाज में इन्हें खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है। ये बेहद सरल स्वभाव के होते हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Gemstones: वृ‍षभ राशि के जातक को धारण करना चाहिए ये खास रत्न, खुलती है किस्मत