Jan 17, 2025
IPL में इन विदेशी बल्लेबाजों के नाम का बजता है डंका
Sameer Thakurइस लिस्ट में 5वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन हैं।
शेन वॉटसन ने 141 पारी में 30.99 की औसत से कुल 3,874 रन बनाए हैं।
शेन वॉटसन के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी का नंबर आता है।
फाफ डुप्लेसी ने 138 पारी में 35.99 की औसत से 4,571 रन बनाए हैं।
तीसरे नंबर पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम है।
गेल ने 139 पारी में 39.72 की औसत से कुल 4,965 रन बनाए हैं।
एबी डिविलियर्स आईपीएल के सबसे बड़े एंटरटेनर रहे हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं।
एबी ने 170 पारी में 39.70 की औसत से कुल 5,162 रन बनाए हैं।
इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर हैं।
डेविड वॉर्नर ने 184 पारी में 40.52 की औसत से 6,565 रन बनाए हैं।
Thanks For Reading!
Next: किस IPL टीम के पास इस साल बेस्ट बॉलिंग अटैक है, नाम पसीने छुड़ा देगा
Find out More