Sep 8, 2023
कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी बारिश, IND-PAK मैच से पहले आई गुड न्यूज
समीर कुमार ठाकुर
एशिया कप में टीम इंडिया दूसरी बार 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी।
Credit: ACC-and-AP
Donald Trump With Ms Dhoni
लेकिन कोलंबो में होने वाले इस मैच पर भी बारिश का साया है।
Credit: ACC-and-AP
लेकिन ACC ने फैंस को इस मैच से पहले बड़ी खुशखबरी दी है।
Credit: ACC-and-AP
ACC ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को बताया है कि इस मैच के लिए रिजर्व डे की सुविधा होगी।
Credit: ACC-and-AP
इसका मतलब है कि बारिश इस मैच को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी।
Credit: ACC-and-AP
अगर बारिश के कारण मैच में रुकावट आती है तो दूसरे दिन उसी जगह से खेल दोबारा शुरू होगा।
Credit: ACC-and-AP
हालांकि, रिजर्व डे की यह सुविधा सुपर फोर के सभी मैच के लिए नहीं है।
Credit: ACC-and-AP
रिजर्व डे की व्यवस्था केवल भारत-पाकिस्तान मुकाबला और फाइनल के लिए रखी गई है।
Credit: ACC-and-AP
बारिश के कारम भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला रद्द हो गया था।
Credit: ACC-and-AP
एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।
Credit: ACC-and-AP
Thanks For Reading!
Next: ODI में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
Find out More