Jun 16, 2023
अफगानी गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में बनाए दो रिकॉर्ड
शिवम अवस्थी
मीरपुर में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच में एक खास चीज हुई।
Credit: Twitter
मैच के पहले दिन सबसे पहले नजमुल शंटो ने 146 रनों की पारी खेलकर सबको दंग कर दिया।
Credit: Twitter
बांग्लादेशी बल्लेबाजों में शंटो के साथ मुश्फिकुर रहीम ने भी शानदार योगदान दिया।
Credit: Twitter
मैच के पहले दिन बांग्लादेश 5 विकेट पर 362 रन बना चुका था।
Credit: Twitter
पारी के अंत में अपना पहला मैच खेल रहे अफगानी गेंदबाज निजत मसूद ने 2 रिकॉर्ड बना डाले।
Credit: Twitter
मसूद ने सबसे पहले तो अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट झटका।
Credit: Twitter
उसके बाद भी मसूद थमे नहीं और करियर की पहली ही पारी में 79 रन देकर 5 विकेट लिए।
Credit: Twitter
वो दूसरे अफगानी गेंदबाज बने जिसने पहले ही मैच में 5 विकेट का कमाल किया।
Credit: Twitter
अफगानिस्तान ने मसूद के दम पर बांग्लादेश को उनके घर में परेशान जरूर किया है।
Credit: Twitter
24 वर्षीय पेसर निजत मसूद 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4 विकेट भी ले चुके हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: एशिया कप 2023 की तारीख और देश का हुआ ऐलान
ऐसी और स्टोरीज देखें