May 20, 2024
आईपीएल की टॉप-4 में सबसे ताजा और धमाकेदार एंट्री रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हुई है जिन्होंने 10वें स्थान पर लंबे समय तक रहने के बाद लगातार छह जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बनाई।
Credit: AP
अंक तालिका में शीर्ष चार स्थान पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ खेलती हैं। इस बार शीर्ष पर रही कोलकाता नाइट राइडर्स, दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद, तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स और चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। अब बताते हैं इनका प्लेऑफ का कार्यक्रम।
Credit: IPLT20/BCCI
पहला क्वालीफायर मुकाबला टॉप-2 टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार (21 मई 2024) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी। हारने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर में एक मौका और मिलेगा।
Credit: IPLT20/BCCI
इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा प्लेऑफ का एलिमिनेटर यानी नॉकआउट मैच। ये मैच 22 मई 2024 को अहमदाबाद में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में जो जीता वो दूसरे क्वालीफायर में जाएगा। जो हारा, वो बाहर।
Credit: IPLT20/BCCI
पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम का मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में 24 मई 2024 को चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में जाकर पहले क्वालीफायर के विजेता से खिताब के लिए टकराएगी।
Credit: IPLT20/BCCI
अंत में होगा आईपीएल 2024 का फाइनल मैच जिसका आयोजन इस बार चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में 26 मई 2024 को होगा। ये मैच भी शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
Credit: IPLT20/BCCI
दूसरा क्वालीफायर और फाइनल मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में होगा जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं और यहां रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।
Credit: Credit-X
फैंस शायद वो आईपीएल ही याद ना कर पाएं जब आईपीएल प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद ना हो। इस बार ऐसा ही होने वाला है और इत्तेफाक की बात है कि चेन्नई बाहर हो गई है और फाइनल मैच चेन्नई में ही होना है।
Credit: IPLT20/BCCI
आईपीएल के 17वें सीजन की ट्रॉफी कौन उठाएगा ये अभी बड़ा सवाल है। केकेआर जीती तो उसका तीसरा खिताब होगा, हैदराबाद जीती तो उसका दूसरा खिताब होगा, राजस्थान जीती तो उसका भी दूसरा टाइटल होगा, एकमात्र आरसीबी है जो अगर जीती तो उसका ये पहला खिताब होगा।
Credit: IPLT20/BCCI
Thanks For Reading!
Find out More