Nov 6, 2023

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम्ड 'आउट' होने वाले पहले खिलाड़ी बने एंजेलो मैथ्यूज

Siddharth Sharma

​श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच में एक गजब का वाक्या देखने को मिला है।

Credit: AP

AUS vs AFG Live Score

​श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मेथ्यूज तय समय पर स्ट्राइक पर पहुंच नहीं पाए।​

Credit: AP

​उन्हें इसके चलते टाइम्ड आउट करार दे दिया गया है।​

Credit: AP

​वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।​

Credit: AP

​मैथ्यूज पिच पर पहुंच गए थे लेकिन हेलमेट की रोप खींचने के दौरान वह टूट गई।

Credit: ICC

​इस बीच शाकिब अल हसन ने अंपायर से टाइम्ड आउट की अपील की।

Credit: AP

शाकिब ने अपील इसीलिए की क्योंकि हेलमेट आने में समय लग रहा था।

Credit: ICC

​इसे अंपायर ने मंजूर कर ली क्योंकि नियमों के मुताबिक तय समय पर वे स्ट्राइक पर नहीं थे।

Credit: ICC-Twitter

​नियम के मुताबिक बल्लेबाज को 2 मिनट के भीतर स्ट्राइक पर आना होता है।

Credit: icc-instagram

​मैथ्यूज के इस विकेट के बावजूद श्रीलंका की टीम ने 279 रन बना लिए।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: हां विराट कोहली स्वार्थी है,पूर्व भारतीय गेंदबाज का बयान