Nov 7, 2023

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी तरीकों से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी

Navin Chauhan

टाइम्ड आउट-एजेंलो मैथ्यूज

श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 146 साल में टाइम्ड आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में उन्हें इस तरह आउट करार दिया गया।

Credit: AP

ENG vs NED live Score

बोल्ड-नैट थॉमसन

साल 1877 में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नैट थॉमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वो इंग्लैंड के एलन हिल की गेंद पर बोल्ड हुए थे।

Credit: AP

कैच-टॉम हॉरन

1877 में ऑस्ट्रेलिया के टॉम हॉरन टेस्ट इतिहास में कैच आउट होने वाले पहले क्रिकेटर थे। वो अलफ्रेड शॉ की गेंद पर एलन हिल के हाथों लपके गए थे।

Credit: AP

एलबीडब्लू-हैरी जप्प

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हैरी जप्प साल 1877 में क्रिकेट इतिहास के पहले टेस्ट में टॉम गैरेट की गेंद पर एलबीडब्लू करार दिए गए थे। वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एलबीडब्लू होने वाले पहले प्लेयर बने।

Credit: AP

हिट विकेट-जॉर्ज बोनोर

ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बोनोर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में हिट विकेट होने वाले पहले खिलाड़ी थे। साल 1884 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ वो इस तरह आउट हुए थे।

Credit: AP

ऑब्सट्रक्टिंग फील्ड-लेन हॉटन

इंग्लैंड के लेन हॉटन साल 1951 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के जरिए आउट होने वाले दुनिया के पहले प्लेयर बने थे।

Credit: AP

रन आउट-डेव ग्रॉगरी

ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट कप्तान डेव ग्रॉगरी साल 1877 में रन आउट होने वाले पहले प्लेयर बने थे।

Credit: AP

हैंडलिंग द बॉल-रसेल इन्डीन

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रसेल इन्डीन साल 1957 में इंग्लैंड के खिलफ केपटाउन में हैंडल द बॉल बोने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे।

Credit: AP

​रिटायर्ड आउट-मार्वन अटपट्टू

श्रीलंका के पूर्व कप्तान मार्वन अटपट्टू साल 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में रिटायर्ड आउट होने वाले दुनिया के पहले टेस्ट क्रिकेटर बने थे।​

Credit: AP

रिटायर्ड हर्ट-चार्ल्स बैनरमैन

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज चार्ल्स बैनरमैन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिटायर्ड हर्ट होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। 165 रन की पारी खेलने के बाद वो चोटिल होकर पवेलियन लौट गए थे। उनके नाम टेस्ट इतिहास का पहला शतक भी दर्ज है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: लगातार सबसे ज्यादा ODI मैच जीतने वाली टॉप-10 टीमें