Feb 17, 2024

​WPL 2024 में गेमचेंजर साबित हो सकती हैं ये 5 खिलाड़ी

Siddharth Sharma

​चमारी अटापट्टू

​चमारी अटापट्टू डब्ल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्स की तरफ से खेलने वाली हैं।​

Credit: ICC/WPL/X

​अटापट्टू शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने वुमेंस बीबीएल में भी जमकर रन बनाए थे।

Credit: ICC/WPL/X

​एनाबेल सदरलैंड

​एनाबेल सदरलैंड डब्ल्यूपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाली हैं।​

Credit: ICC/WPL/X

​सदरलैंड ने हाल ही में सबसे तेज दोहरा टेस्ट शतक जड़ा है वे गेमचेंजर हो सकती हैं।

Credit: ICC/WPL/X

​हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाली हैं।

Credit: ICC/WPL/X

​हरमनप्रीत शानदार कप्तान हैं और अपने गेंदबाजी के बदलावों से गेम बदल सकती हैं।

Credit: ICC/WPL/X

​हिली मैथ्यूज

हिली मैथ्यूज वुमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाली हैं।​

Credit: ICC/WPL/X

​मैथ्यूज ने पिछले साल सर्वाधिक विकेट लिए थे। वे इस साल भी गेंदबाजी में कमाल कर सकती हैं।

Credit: ICC/WPL/X

​मेग लेनिंग

​मेग लेनिंग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाली हैं।​

Credit: ICC/WPL/X

​लेनिंग रनों की बरसात करने में माहिर हैं और गेम कभी भी पलट सकती हैं।

Credit: ICC/WPL/X

Thanks For Reading!

Next: IPL में डिविलियर्स की पांच रिकॉर्ड तोड़ पारी