Jan 26, 2025
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की मुंबई इंडियन्स में वापसी हुई है। कीवी पेसर शुरुआती ओवरों में विकेट झटकने में माहिर हैं। उन्होंने आईपीएल में 104 मैच में 121 विकेट अपने नाम किए हैं।
Credit: IPl/BCCI
ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। स्टार्क ने पिछले सीजन केकेआर की खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की थी। स्टार्क ने आईपीएल में 41 मैच में 51 विकेट अपने नाम किए
Credit: IPl/BCCI
भारत के अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने रिटेन किया है। अर्शदीप सिंह अपनी बांए हाथ की धारदार गेंदबाजी से एक बार फिर पंजाब के लिए कहर परपाएंगे। उन्होंने आईपीएल में अबतक 65 मैच में 76 विकेट चटकाए हैं।
Credit: IPl/BCCI
एमएस धोनी की टीम में इस बार बांए हाथ के तीन पेसर हैं लेकिन खलील अहमद सबसे अहम होंगे। खलील चेन्नई की जर्सी में जलवा बिखेरेंगे। आईपीएल में खलील ने अबतक 57 मैच में 74 विकेट अपने नाम किए हैं।
Credit: IPl/BCCI
भारत के अनुभवी पेसर जयदेव उनादकट को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में जगह दी है। बांए हाथ के पेसर उनादकट 105 मैच में 99 विकेट अपने नाम किए हैं। वो हैदराबाद के पेस अटैक में बांए हाथ का तड़का लगाएंगे।
Credit: IPl/BCCI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में शामिल बांए हाथ के पेसर यश दयाल ���ैं। दयाल को आरसीबी ने पिछले सीजन के शानदार प्रदर्शन के बाद रिटेन किया था। दयाल ने आईपीएल में 28 मैच में 28 विकेट अपने नाम किए हैं।
Credit: IPl/BCCI
ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन कोलकाता की टीम में शामिल बांए हाथ के धाकड़ पेसर हैं। पिछले सीजन गुजरात के लिए खेले 5 मैच में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। लेकिन केकेआर को उनसे कहीं ज्यादा आशा है।
Credit: IPl/BCCI
मोहसिन खान लखनऊ की टीम में शामिल एकलौत बांए हाथ के पेसर हैं। मोहसिन 23 मैच में 27 विकेट आईपीएल में ले चुके हैं।
Credit: IPl/BCCI
अफगानिस्तान के बांए हाथ के पेसर फज़लहक फारूकी इस बार राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की धार को पैना करेंगे। फारूकी आईपीएल में 7 मैच में 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
Credit: IPl/BCCI
बांए हाथ के पेसर कुलवंत खजरोलिया ने आईपीएल में पांच मैच में 3 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बार वो गुजरात की गेंदबाजी को धार देंगे। वो टीम में शामिल एकलौते लेफ्ट हैंडेड पेसर हैं।
Credit: IPl/BCCI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स