Sep 17, 2023

एशिया कप 2023: ये पांच युवा हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के दावेदार

Navin Chauhan

भारत के शुभमन गिल एशिया कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं।

Credit: AP

गिल ने फाइनल से पहले 5 पारियों में 68.75 के औसत से 275 रन बनाकर दावा पेश किया है।

Credit: AP

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की दौड़ में दूसरे पायदान पर जूनियर मलिंगा मशीथा पथिराना हैं।

Credit: AP

पथिराना ने 5 मैच में 22.63 के औसत से 11 विकेट चटकाकर अपना दावा ठोका है।

Credit: AP

प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने की रेस में तीसरे खिलाड़ी युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेललागे हैं।

Credit: AP

वेललागे ने टूर्नामेंट में 5 मैच में 17.20 के औसत से 10 विकेट चटकाए 78 रन भी बनाए हैं।

Credit: AP

प्लेयर ऑफ सीरीज बनने की रेस में चौथे युवा खिलाड़ी श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा हैं।

Credit: AP

5 मैच में 215 रन बनाकर सदर विक्रमा ने अपना मजबूती के साथ अवार्ड पर अपना दावा पेश किया है।

Credit: AP

श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में शामिल युवा हैं।

Credit: AP

उन्होंने एशिया कप की 5 पारियों में 50.60 के औसत से 253 रन बनाकर अपना दावा ठोका है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ODI में इन टीमों के खिलाफ बने हैं सबसे ज्यादा 150+ स्कोर