Dec 18, 2024

ऑस्ट्रेलिया-115

Navin Chauhan

इंग्लैंड-114

अश्विन की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी सबसे फेवरेट टीम इंग्लैंड की रही। इंग्लैंड के खिलाऱ अश्विन ने कुल 24 टेस्ट खेले जिसकी 45 पारियों में उन्होंने 27.72 के औसत से 114 विकेट अपने नाम किए।

Credit: AP

न्यूजीलैंड-75

रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर की तीसरे सबसे फेवरेट टीम न्यूजीलैंड की रही। कीवी टीम के खिलाफ अश्विन ने खेले 12 टेस्ट मैच की 23 पारियों में 75 विकेट 18.53 के औसत से अपने नाम किए 59 रन देकर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

Credit: AP

वेस्टइंडीज-75

वेस्टइंडीज की टीम अश्विन के टेस्ट करियर की चौथी सबसे फेवरेट टीम रही। अश्विन ने विंडीज के खिलाफ खेले 13 टेस्ट मैच की 25 पारियों में 20.48 के औसत से 75 विकेट चटकाए हैं।

Credit: AP

श्रीलंका-62

श्रीलंका की टीम अश्विन की टेस्ट करियर की पांचवीं सबसे फेवरेट टीम रही। अश्विन ने श्रीलंका के खिलाऱ 11 टेस्ट की 21 पारियों में 21.93 के औसत से 62 विकेट अपने नाम किए। 46 रन देकर 6 विकेट अश्विन का श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

Credit: AP

दक्षिण अफ्रीका-57

दक्षिण अफ्रीका अश्विन की टेस्ट क्रिकेट में छठी सबसे पसंदीदा टीम रही। अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 टेस्ट की 26 पारियों में 22.28 के औसत से 57 विकेट अपने नाम किए। 66 रन देकर 7 विकेट अश्विन का अफ्रीकी टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

Credit: AP

बांग्लादेश-34

बांग्लादेश अश्विन के टेस्ट करियर की सातवीं सबसे फेवरेट टीम रही। बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन ने 8 टेस्ट की 15 पारियों में 24.35 के औसत से 34 विकेट चटकाए। पड़ोसी देश के खिलाफ अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन देकर 6 विकेट रहा।

Credit: AP

अफगानिस्तान-5

अफगानिस्तान अश्विन के टेस्ट करियर की आठवीं फेवरेट टीम रही। अश्विन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले एकमात्र टेस्ट मैच में 5 विकेट अपने नाम किए। 27 रन देकर 4 विकेट उनकी अफगान टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: मैं पाकिस्तान से भी अमीर बनना चाहता हूं...शोएब अख्तर ने मचाई सनसनी