By: समीर कुमार ठाकुर

लाहौर में आया बाबर का तूफान

Feb 26, 2024

लाहौर में पीएसएल के एक मैच में बाबर ने तूफानी सेंचुरी जड़ी।

Credit: PSL-x

बाबर ने 63 गेंद ने 111 रन की पारी खेली।

Credit: PSL-x

बाबर आजम ने 14 चौके और 2 छक्के लगाए।

Credit: PSL-x

बाबर की तूफानी पारी का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि उन्होंने 59 गेंद में सेंचुरी की।

Credit: PSL-x

उन्होंने शुरुआती 42 गेंद में 52 रन बनाए थे, लेकिन बाद में उन्होंने विस्फोटक पारी खेली।

Credit: PSL-x

बाबर की इस पारी के दम पर पेशावर जल्मी ने 201 बनाए।

Credit: PSL-x

टी20 क्रिकेट में यह उनका 11वां शतक है।

Credit: PSL-x

बाबर अब क्रिस गेल से केवल 1 शतक दूर हैं।

Credit: PSL-x

बाबर आजम पीएसएल 2024 में 54.75 की औसत से 219 रन बना चुके हैं।

Credit: PSL-x

इस सीजन में बाबर की यह पहली सेंचुरी है।

Credit: PSL-x

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 8 मैच में ही डॉन ब्रैडमेन क्लब में शामिल हुए यशस्वी

ऐसी और स्टोरीज देखें