Feb 21, 2023
2.5 साल पहले खेतों में काम करती थीं मारूफा और अब टी20 वर्ल्ड कप की स्टार बन चुकी हैं।
Credit: twitter
मारूफा ने पहले अंडर-19 और फिर टी20 वर्ल्ड कप में मचाया धमाल।
Credit: twitter
खेती में पिता का साथ निभाने वाली मारूफा ने वर्ल्ड कप में गाड़े झंडे
Credit: twitter
अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की तरफ से लीडिंग विकेट टेकर रहीं 18 साल की मारूफा अख्तर
Credit: twitter
श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में दिखा रफ्तार का कहर। पहली 8 गेंदों पर झटके 3 विकेट
Credit: twitter
श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल कर सनसनी मचा दी।
Credit: twitter
मारूफा ने अपनी पहली 8 गेंदों में ही 3 विकेट झटके। श्रीलंका के खिलाफ मैच में की थी वर्ल्ड कप की शुरुआत।
Credit: twitter
मारूफा 130 की रफ्तार से गेंद कर सकती है, जो बड़े-बडे़ बल्लेबाजों के लिए मुश्किल का सबब बन रही हैं।
Credit: twitter
ऑस्ट्रेलिया की स्टार बैटर बेथ मूनी को उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में भेजा पवेलियन।
Credit: twitter
बांग्लादेश की पूरी टीम 8 विकेट ले सकी है, जिसमें से 4 विकेट मारूफा के नाम है।
Credit: twitter
Thanks For Reading!
Find out More