Feb 21, 2023

रफ्तार की क्वीन मारूफा अख्तर

समीर कुमार ठाकुर

खेती करती थी मारूफा

2.5 साल पहले खेतों में काम करती थीं मारूफा और अब टी20 वर्ल्ड कप की स्टार बन चुकी हैं।

Credit: twitter

2.5 साल के भीतर खेले दो वर्ल्ड कप

मारूफा ने पहले अंडर-19 और फिर टी20 वर्ल्ड कप में मचाया धमाल।

Credit: twitter

18 साल की मारूफा का धमाल

खेती में पिता का साथ निभाने वाली मारूफा ने वर्ल्ड कप में गाड़े झंडे

Credit: twitter

अंडर-19 में लीडिंग विकेट टेकर

अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की तरफ से लीडिंग विकेट टेकर रहीं 18 साल की मारूफा अख्तर

Credit: twitter

टी20 वर्ल्ड कप में दिखा रफ्तार का दम

श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में दिखा रफ्तार का कहर। पहली 8 गेंदों पर झटके 3 विकेट

Credit: twitter

पहले ही मैच में मचाया धमाल

श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल कर सनसनी मचा दी।

Credit: twitter

रफ्तार की क्वीन की धमाकेदार शुरुआत

मारूफा ने अपनी पहली 8 गेंदों में ही 3 विकेट झटके। श्रीलंका के खिलाफ मैच में की थी वर्ल्ड कप की शुरुआत।

Credit: twitter

मारूफा की रफ्तार से छूटे पसीने

मारूफा 130 की रफ्तार से गेंद कर सकती है, जो बड़े-बडे़ बल्लेबाजों के लिए मुश्किल का सबब बन रही हैं।

Credit: twitter

बेथ मूनी को बनाया निशाना

ऑस्ट्रेलिया की स्टार बैटर बेथ मूनी को उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में भेजा पवेलियन।

Credit: twitter

बांग्लादेश गेंदबाजी की रीढ़

बांग्लादेश की पूरी टीम 8 विकेट ले सकी है, जिसमें से 4 विकेट मारूफा के नाम है।

Credit: twitter

Thanks For Reading!

Next: वाह! हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड