Nov 8, 2023
ODI वर्ल्ड कप मैच में बेटे ने की बाप के रिकॉर्ड की बराबरी
समीर कुमार ठाकुरबास डी लीड वर्ल्ड कप 2023 के 8 मैच में 14 विकेट झटक चुके हैं।
इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता टिम डी लीड के 14 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
इससे पहले वर्ल्ड कप में सबसे सफल गेंदबाज उनके पिता टिम डी लीड थे।
टिम डी लीड ने 14 वर्ल्ड कप मैच में 14 विकेट लिए थे।
नीदरलैंड्स की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वालों में लोगान वान वीक तीसरे नंबर पर हैं।
लोगान के नाम 7 वर्ल्ड कप मैच में 11 विकेट है।
इस सूची में चौथे पायदान पर पॉल वैन मेक्रेन हैं।
मेक्रेन ने 8 वर्ल्ड कप मैच में 11 विकेट चटकाए हैं।
5वें नंबर पर रियान टेन डोइशे हैं।
रियान टेन डोइशे ने नीदरलैंड्स के लिए 9 मैच में 9 विकेट लिए थे।
Thanks For Reading!
Next: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्सवेल और उनकी पत्नी की 10 खूबसूरत तस्वीरें
Find out More