Nov 22, 2023
टीम हारी पर वर्ल्ड कप में BCCI हुई मालामाल
TNN Sports Deskटीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने से एक कदम दूर रह गई।
फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से पटखनी दी।
टीम को हार मिली, लेकिन वर्ल्ड कप से बीसीसीआई की खूब कमाई हुई।
आईसीसी ने वर्ल्ड कप में टीवी राइट्स, टिकटों की बिक्री और स्पॉन्सरशिप से कमाई की।
ICC ने वर्ल्ड कप की ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 1.4 बिलियन डॉलर में बेचे थे।
इसके अलावा ICC ने स्पॉन्सरशिप से 150 मिलियन डॉलर की कमाई की।
20 लाख टिकटों की बिक्री में ICC ने लगभग 2,200 करोड़ रुपये कमाए।
इस तरह वर्ल्ड कप में आईसीसी की कुल कमाई लगभग 14,600 करोड़ होती है।
पिछले साल हुई एक डील के मुताबिक इस कमाई में BCCI की हिस्सेदारी 38.5 प्रतिशत थी।
इसके अनुसार BCCI ने रिकॉर्ड 5,621 करोड़ रुपये कमाए।
Thanks For Reading!
Next: KKR के फिर लौटेंगे करबो-लड़बो-जीतबो वाले दिन
Find out More