Nov 22, 2023

टीम हारी पर वर्ल्ड कप में BCCI हुई मालामाल

TNN Sports Desk

टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने से एक कदम दूर रह गई।

Credit: AP-And-Bcci

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से पटखनी दी।

Credit: AP-And-Bcci

टीम को हार मिली, लेकिन वर्ल्ड कप से बीसीसीआई की खूब कमाई हुई।

Credit: AP-And-Bcci

आईसीसी ने वर्ल्ड कप में टीवी राइट्स, टिकटों की बिक्री और स्पॉन्सरशिप से कमाई की।

Credit: AP-And-Bcci

ICC ने वर्ल्ड कप की ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 1.4 बिलियन डॉलर में बेचे थे।

Credit: AP-And-Bcci

इसके अलावा ICC ने स्पॉन्सरशिप से 150 मिलियन डॉलर की कमाई की।

Credit: AP-And-Bcci

20 लाख टिकटों की बिक्री में ICC ने लगभग 2,200 करोड़ रुपये कमाए।

Credit: AP-And-Bcci

इस तरह वर्ल्ड कप में आईसीसी की कुल कमाई लगभग 14,600 करोड़ होती है।

Credit: AP-And-Bcci

पिछले साल हुई एक डील के मुताबिक इस कमाई में BCCI की हिस्सेदारी 38.5 प्रतिशत थी।

Credit: AP-And-Bcci

इसके अनुसार BCCI ने रिकॉर्ड 5,621 करोड़ रुपये कमाए।

Credit: AP-And-Bcci

Thanks For Reading!

Next: KKR के फिर लौटेंगे करबो-लड़बो-जीतबो वाले दिन

Find out More