Jan 20, 2025

17 साल के आईपीएल इतिहास में केवल एक गेंदबाज कर पाया है यह करिश्मा

Sameer Thakur

IPL 2025 आईपीएल का 18वां सीजन होगा।

Credit: IPL

17 साल के आईपीएल इतिहास में केवल एक गेंदबाज ही यह कारनाम कर पाया है।

Credit: IPL

यह कारनामा और किसी गेंदबाज ने नहीं बल्कि भारतीय गेंदबाज भुवेश्वर कुमार ने किया है।

Credit: IPL

भुवनेश्वर आईपीएल में बैक टू बैक पर्पल कैप जीतने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।

Credit: IPL

भुवनेश्वर कुमार ने 2016 और 2017 में पर्पल कैप अपने नाम किया था।

Credit: IPL

भुवनेश्वर कुमार ने 2016 में 17 मैच में 23 विकेट चटका कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।

Credit: IPL

2017 में भुवनेश्वर कुमार ने 14 मैच में 26 विकेट चटकाए थे।

Credit: IPL

आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर आरसीबी की जर्सी में नजर आएंगे।

Credit: IPL

भुवनेश्वर को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Credit: IPL

आईपीएल में वह 181 विकेट के साथ वह भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं।

Credit: IPL

Thanks For Reading!

Next: IPL 2025 में हर टीम के सबसे फिट खिलाड़ी