खूबसूरत परिवार के साथ वादियों में पहुंचा क्रिकेटर, देखिए तस्वीरें

शिवम अवस्थी

Jun 14, 2023

वादियों में भुवनेश्वर

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरें शेयर की हैं।

Credit: Instagram

एकांत में..

भुवनेश्वर कुमार शहर की भीड़भाड़ से दूर पहाड़ों में एकांत में समय बिताते नजर आए।

Credit: Instagram

खूबसूरत वादियां

भुवी ने ये तो नहीं बताया है कि वो कहां पर हैं लेकिन तस्वीरों में साफ नजर आता है कि वो किसी बेहद शांत जगह पर गए थे।

Credit: Instagram

बच्ची के साथ

इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बच्ची के साथ भी खूब मस्ती की और उसे भी प्रकृति की सुंदरता दिखाई।

Credit: Instagram

जंगल में पेट-पूजा

वादियों के बीच शानदार अंदाज में भुवनेश्वर कुमार पेट-पूजा भी करते नजर आए।

Credit: Instagram

पत्नी और बेटी

भुवी की पत्नी नुपुर भी अपनी बेटी को घुमाती हुई नजर आईं।

Credit: Instagram

परफेक्ट जोड़ी

भुवनेश्वर कुमार और नुपुर नागर ने 23 नवंबर 2017 को मेरठ में शादी की थी।

Credit: Instagram

इंजीनियर हैं नुपुर

खबरों के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नुपुर इंजीनियर हैं और एक मल्टी नेश्नल कंपनी में काम करती हैं।

Credit: Instagram

2021 में बने माता-पिता

भुवी और नुपुर 24 नवंबर 2021 को माता-पिता बने जब उनके घर बेटी का आगमन हुआ।

Credit: Instagram

पति को सपोर्ट करने स्टेडियम भी पहुंचीं

आईपीएल के दौरान जब भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे, तो स्टैंड्स में उनकी पत्नी नुपुर भी सपोर्ट करती नजर आती रही हैं।

Credit: Instagram

Bhuvneshwar Kumar on vacation in hills with wife Nupur Nagar and daughter