Jan 7, 2024

भारत के डबल सेंचुरी किंग हैं चेतेश्वर पुजारा​

Navin Chauhan

झारखंड के खिलाफ रणजी 2024 के पहले मुकाबले में पुजारा ने दोहरा शतक जड़ दिया।

Credit: ICC/BCCI/Cheteshwar-Pujara-Twitter

पुजारा ने 317 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया।

Credit: ICC/BCCI/Cheteshwar-Pujara-Twitter

पुजारा 365 गेंद में 243 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

Credit: ICC/BCCI/Cheteshwar-Pujara-Twitter

पुजारा के प्रथम श्रेणी करियर का यह 17 वां दोहरा शतक है।

Credit: ICC/BCCI/Cheteshwar-Pujara-Twitter

इन 17 दोहरे शतकों में से 3 उसके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आए हैं।

Credit: ICC/BCCI/Cheteshwar-Pujara-Twitter

पुजारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय हैं।

Credit: ICC/BCCI/Cheteshwar-Pujara-Twitter

पुजारा प्रथम श्रेणी में दोहरा शतक जड़ने के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर हैं।

Credit: ICC/BCCI/Cheteshwar-Pujara-Twitter

प्रथम श्रेणी में सबसे ज्यादा 37 दोहरे शतक सर डॉन बैडमैन के नाम दर्ज हैं।

Credit: ICC/BCCI/Cheteshwar-Pujara-Twitter

इस सूची में दूसरे पायदान पर 36 दोहरे शतक के साथ इंग्लैंड के वॉली हैमंड हैं।

Credit: ICC/BCCI/Cheteshwar-Pujara-Twitter

ऑस्ट्रेलिया के पैट्सी हेंड्रेन 22 दोहरे शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Credit: ICC/BCCI/Cheteshwar-Pujara-Twitter

इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ, मार्क रामप्रकाश और पुजारा के नाम 17-17 दोहरे शतक हैं।

Credit: ICC/BCCI/Cheteshwar-Pujara-Twitter

तीनों साझा रूप से सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वालों में चौथे नंबर पर हैं।

Credit: ICC/BCCI/Cheteshwar-Pujara-Twitter

Thanks For Reading!

Next: Test में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले भारतीय, दूसरा नाम खास