Jan 20, 2023

इस क्रिकेट ग्राउंड में बाउंड्री के अंदर पेड़, सचिन से है कनेक्शन

शिवम अवस्थी

दक्षिण अफ्रीका का अनोखा मैदान

दक्षिण अफ्रीका के पीटरमारिट्जबर्ग में मौजूद है क्रिकेट का सबसे अनोखा स्टेडियम जहां बाउंड्री के अंदर पेड़ मौजूद है।

Credit: TWITTER

गेंद अगर पेड़ से टकराए..

बल्लेबाज अगर शॉट जड़े और गेंद पेड़ से टकराई तो चौका दिया जाता है।

Credit: INSTAGRAM

200 साल पुराना है पेड़

ये मैदान 1888 में बना था और बनाते समय इस पेड़ को बरकरार रखने का फैसला किया गया। ये पेड़ तकरीबन 200 साल पुराना है।

Credit: TWITTER

ये कौन सा पेड़ है

ये एक ओक का पेड़ है जिसका जीवन बहुत लंबा होता है और पुराने जमाने में लोग इसको खूबसूरती के लिए मैदानों में लगाते थे।

Credit: ICC

शतक जड़ने पर करना पड़ता है ये काम

अगर कोई खिलाड़ी इस मैदान पर शतक जड़े या पांच विकेट ले, तो उसे मैदान के बाहरी परिसर में पेड़ लगाने की प्रथा है।

Credit: TWITTER

कई खिलाड़ी लगा चुके हैं पेड़

इस मैदान पर कई शानदार अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और कई दिग्गजज क्रिकेटर यहां पेड़ लगाते आए हैं। जो रूट भी उनमें से एक हैं।

Credit: England-Cricket-Twitter

सचिन से भी है कनेक्शन

क्रिकेट विश्व कप 2003 में यहां भारत-नामीबिया मैच हुआ था जिसमें सचिन ने 152 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने गांगुली (112) के साथ सातवें विकेट के लिए 244 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।

Credit: ICC

दो और ऐसे मैदान हैं

इसके अलावा दुनिया में दो और ऐसे मैदान रहे जिसमें इंग्लैंड का सेंट लॉरेंस और नीदरलैंड्स का एम्सटलवीन मैदान। सेंट लॉरेंस ने हाल में पेड़ हटाया था जबकि डच मैदान में कम मैच होते हैं।

Credit: Kent-Cricket

क्या कहता है आईसीसी का नियम?

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक अगर कोई भी चीज बाउंड्री से पहले मौजूद है तो उसे ही बाउंड्री मान लिया जाएगा, अगर दोनों कप्तान सहमति जताएं।

Credit: VRA-Netherlands

फैंस के लिए दिलचस्पी का विषय

ये मैदान फैंस की दिलचस्पी का विषय रहते हैं और लोग जब भी इस मैदान पर आते हैं तो उस एक पेड़ या फिर मैदान के चारों ओर लगे पेड़ों की फोटो जरूर खींचते हैं, जिन्हें क्रिकेटर्स ने खुद लगाया होता है।

Credit: twitter

Thanks For Reading!

Next: ना जूते, ना बॉल; फिर भी फल बेचने वाले का बेटा बन गया रफ्तार का सौदागर