Nov 23, 2022

बस ड्राइवर का क्रिकेटर बेटा, कहां गया उसे ढूंढो

Navin Chauhan

29 साल के हुए नवदीप

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी 29 साल के हो गए हैं।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

करनाल में हुआ था जन्म

23 नवंबर, 1992 को हरियाणा के करनाल में उनका जन्म हुआ था।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर थे पिता

मध्यमवर्गीय परिवार से है नवदीप का ताल्लुक। उनके पिता हरियाणा रोडवेड में थे ड्राइवर।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

आजाद हिंद फौज में थे दादा

नवदीप के दादा करम सिंह स्वतंत्रता संग्राम सैनानी थे। वो सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज से जुड़े थे।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

माने जाते हैं गौतम गंभीर की खोज

नवदीप सैनी को गौतम गंभीर की खोज माना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेनिस बॉल क्रिकेट से की।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

परिवार नहीं उठा पाता था खर्च

नवदीप का परिवार उनकी क्रिकेट की ट्रेनिंग का खर्च नहीं उठा सकता था। उनके पास बॉलिंग शूज भी नहीं थे।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

लोकल टूर्नामेंट खेलने के मिलते थे पैसे

ऐसे में नवदीप ने लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में 200 रुपये प्रतिमैच मिलते थे जिससे वो अपना खर्च निकालते थे।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

सुमित नरवाल ने कराई गंभीर से मुलाकात

करनाल प्रीमियर लीग में दिल्ली के तेज गेंदबाज सुमित नरवाल की नजर नवदीप सैनी पर गई। उन्होंने दिल्ली में गौतम गंभीर से नवदीप की मुलाकात कराई जो उस वक्त दिल्ली के कप्तान थे।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

दिल्ली की टीम में हुए शामिल

गंभीर ने नवदीप की गेंदबाजी देखने के बाद उन्हें दिल्ली की रणजी टीम में शामिल कराने का फैसला किया।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

साल 2017-18 में हुई रणजी करियर का शुरुआत

दिल्ली के लिए साल 2017-18 में पहला सीजन खेलते हुए नवदीप ने 34 विकेट लिए थे। इसके बाद उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल गए।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

वेस्टइंडीज के खिलाफ किया डेब्यू

नवदीप ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल में अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया था।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

सिडनी में किया टेस्ट डेब्यू

2019 में ही उन्हें कटक में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ वनडे डेब्यू किया। साल 2021 में सिडनी में सैनी को टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिल गया।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

जुलाई 2021 से हैं नदारत

जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे के बाद से सैनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उसी दौरे पर वो आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

2019 में किया था आईपीएल डेब्यू

नवदीप ने साल 2019 में आईपीएल डेब्यू किया था। आईपीएल के पिछले 2 सीजन में उन्हें केवल 2-2 मैच खेलने को मिले जिसमें वो केवल 3 विकेट अपने नाम कर सके।

Credit: TwitterNavdeep-Saini

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं मचा पाए धमाल

नवदीप भारत के लिए अबतक 2 टेस्ट, 6 वनडे और 11 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान वो टेस्ट में 2, वनडे में 6 और टी20 में 13 विकेट अपने नाम कर सके हैं।( तस्वीर साभार नवदीप सैनी ट्विटर)

Credit: TwitterNavdeep-Saini

Thanks For Reading!

Next: रोनाल्डो की 'सुपर हॉट' गर्लफ्रेंड, जान छिड़कतें हैं करोड़ों