Dec 19, 2023

आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा कीवी बल्लेबाज

Navin Chauhan

न्यूजीलैंड के नए क्रिकेट स्टार डेरिल मिचेल की आईपीएल नीलामी में लॉटरी लगी है।

Credit: Times Now Digital

एक करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ मिचेल आईपीएल नीलामी में उतरे थे।

Credit: Times Now Digital

मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर खरीदा है।

Credit: Times Now Digital

डेरिल मिचेल ने हालिया विश्व कप में बल्ले से जमकर धमाल मचाया था।

Credit: Times Now Digital

मिचेल ने विश्व कप में 10 मैच की 9 पारियों में 552 रन बनाए थे।

Credit: Times Now Digital

विश्व कप के दौरान मिचेल ने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े थे।

Credit: Times Now Digital

विश्व कप के दौरान ही आईपीएल टीमों की नजरें उनपर टिक गई थीं।

Credit: Times Now Digital

मिचेल तीनों फॉर्मेट में कीवी टीम के मध्यक्रम की रीढ़ बने हुए हैं।

Credit: Times Now Digital

डेरिल मिचल परिस्थिति के अनुरूप गियर बदलने में माहिर हैं।

Credit: Times Now Digital

इसी वजह से उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के कई टीमों के बीच होड़ मच गई।

Credit: Times Now Digital

डेरिल मिचेल आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

Credit: AP

पेसर काइल जैमिसन को आरसीबी ने 2021 में 15 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: एक महंगा, दूसरा सबसे महंगा IPL खिलाड़ी बना..उड़ा ले गए इतने करोड़