Jan 6, 2024

​Test से संन्यास ले चुके वॉर्नर का ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ना है लगभग नामूमकीन​

समीर कुमार ठाकुर

डेविड वॉर्नर ने जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Credit: ICC/AP

फेयरवेल टेस्ट की आखिरी पारी में उन्होंने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

Credit: ICC/AP

टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके वॉर्नर एक रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं।

Credit: ICC/AP

सचिन तेंदुलक के नाम बतौर ओपनर 342 पारी में 45 शतक है।

Credit: ICC/AP

वॉर्नर के नाम बतौर ओपनर 451 पारी में 49 शतक है जो सचिन से 4 ज्यादा है।

Credit: ICC/AP

हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक के साथ सचिन नंबर वन पर हैं।

Credit: ICC/AP

वॉर्नर ने टेस्ट में 26, वनडे में 22 और T20I में 1 शतक जड़े हैं।

Credit: ICC/AP

बतौर ओपनर सर्वाधिक शतक के वॉर्नर के रिकॉर्ड को एकमात्र रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं।

Credit: ICC/AP

ओपनर के तौर पर सर्वाधिक शतक मामले में रोहित फिलहाल 40 शतक के साथ 5वें नंबर पर हैं।

Credit: ICC/AP

रोहित एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं जो वॉर्नर के इस रिकॉर्ड के करीब हैं।

Credit: ICC/AP

Thanks For Reading!

Next: IPL 2024 में वापसी करेंगे ये धाकड़ खिलाड़ी

Find out More