Jan 6, 2024
Test से संन्यास ले चुके वॉर्नर का ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ना है लगभग नामूमकीन
समीर कुमार ठाकुरडेविड वॉर्नर ने जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
फेयरवेल टेस्ट की आखिरी पारी में उन्होंने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके वॉर्नर एक रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं।
सचिन तेंदुलक के नाम बतौर ओपनर 342 पारी में 45 शतक है।
वॉर्नर के नाम बतौर ओपनर 451 पारी में 49 शतक है जो सचिन से 4 ज्यादा है।
हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक के साथ सचिन नंबर वन पर हैं।
वॉर्नर ने टेस्ट में 26, वनडे में 22 और T20I में 1 शतक जड़े हैं।
बतौर ओपनर सर्वाधिक शतक के वॉर्नर के रिकॉर्ड को एकमात्र रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं।
ओपनर के तौर पर सर्वाधिक शतक मामले में रोहित फिलहाल 40 शतक के साथ 5वें नंबर पर हैं।
रोहित एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं जो वॉर्नर के इस रिकॉर्ड के करीब हैं।
Thanks For Reading!
Next: IPL 2024 में वापसी करेंगे ये धाकड़ खिलाड़ी
Find out More