Dec 14, 2023
हेडेन और क्लार्क को पीछे छोड़ पर्थ में चमके वॉर्नर
समीर कुमार ठाकुरपाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में डेविन वॉर्नर ने शानदार 164 रन की पारी खेली।
उन्होंने अपनी इस पारी में 16 चौके और 4 छक्के लगाए।
टेस्ट में रन के मामले में उन्होंने हेडेन और क्लार्क को पीछे छोड़ दिया।
वॉर्नर के अब 110 टेस्ट मैच में 8,651 रन हो गए हैं।
164 रन की पारी के दम पर उन्होंने हेडेन और माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ दिया।
माइकल क्लार्क के नाम 115 टेस्ट में 8,643 रन हो गए हैं।
मैथ्यू हेडेन ने 103 टेस्ट में 8,603 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने की सूची में क्लार्क छठे नंबर पर खिसक गए हैं।
इस सूची में टॉप पर रिकी पोंटिंग का नाम है।
पोटिंग ने 168 मैच में 13,378 रन बनाए हैं।
Thanks For Reading!
Next: AUS vs PAK: विदाई सीरीज में डेविड वॉर्नर पाकिस्तान पर गरज पड़े
Find out More