Oct 26, 2023
ODI में सबसे तेज 22 शतक जड़ने वाले प्लेयर
Navin Chauhanडेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड के खिलाफ नई दिल्ली में शानदार शतक जड़ा।
10वीं पास के लिए सरकारी नौकरीयह वॉर्नर का मौजूदा विश्व कप में दूसरा और 153वीं पारी में निकला 22वां शतक है।
वो सबसे तेज गति से 22 शतक जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वनडे में सबसे तेज 22 शतक जड़ने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम दर्ज है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ अमला ने वनडे में 22 शतक 126 पारियों में पूरे किए थे।
सबसे तेजी से 22 शतक जड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर विराट कोहली हैं।
विराट कोहली ने 143 पारियों में अपने 22 शतक पूरे किए थे।
इस सूची में वॉर्नर के बाद चौथे पायदान पर एबी डिविलियर्स हैं।
मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स ने 186 पारियों में 22 शतक पूरे किए थे।
22 शतक सबसे तेजी से जड़ने के मामले में पांचवें स्थान पर रोहित शर्मा हैं।
हिटमैन रोहित शर्मा ने 22 शतक जड़ने के लिए 188 पारियां खेली थीं।
Thanks For Reading!
Next: ODI मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज
Find out More