Oct 26, 2023

​ODI में सबसे तेज 22 शतक जड़ने वाले प्लेयर

Navin Chauhan

डेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड के खिलाफ नई दिल्ली में शानदार शतक जड़ा।

Credit: AP

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

यह वॉर्नर का मौजूदा विश्व कप में दूसरा और 153वीं पारी में निकला 22वां शतक है।

Credit: AP

वो सबसे तेज गति से 22 शतक जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Credit: AP

वनडे में सबसे तेज 22 शतक जड़ने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम दर्ज है।

Credit: ICC/AP

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ अमला ने वनडे में 22 शतक 126 पारियों में पूरे किए थे।

Credit: ICC/AP

सबसे तेजी से 22 शतक जड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर विराट कोहली हैं।

Credit: ICC/AP

विराट कोहली ने 143 पारियों में अपने 22 शतक पूरे किए थे।

Credit: ICC/AP

इस सूची में वॉर्नर के बाद चौथे पायदान पर एबी डिविलियर्स हैं।

Credit: ICC/AP

मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स ने 186 पारियों में 22 शतक पूरे किए थे।

Credit: ICC/AP

22 शतक सबसे तेजी से जड़ने के मामले में पांचवें स्थान पर रोहित शर्मा हैं।

Credit: ICC/AP

हिटमैन रोहित शर्मा ने 22 शतक जड़ने के लिए 188 पारियां खेली थीं।

Credit: ICC/AP

Thanks For Reading!

Next: ODI मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज