Apr 3, 2024
राजस्थान रॉयल्स के रंग में गुलाबी हुईं धनश्री चहल
Siddharth Sharmaयुजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री हमेशा अपने लुक्स को लेकर चर्चाओं में रहती हैं।
देश में फिलहाल आईपीएल का सीजन चल रहा है ऐसे में धनश्री पर भी इसका खुमार दिखाई दिया।
भारत के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं।
ऐसे में चहल की पत्नी धनश्री उन्हें मैदान पर चियर करने पहुंची।
धनश्री टीम को सपोर्ट करने के लिए गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर आई थी।
धनश्री के जूते भी गुलाबी रंग के ही थे।
धनश्री हमेशा अपने पति चहल को सपोर्ट करती हैं।
चहल ने भी कई बार अपनी सफलता का श्रेय धनश्री को दिया है।
चहल और धनश्री की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल तरीके से हुई थी।
इसके बाद दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी कर ली थी।
Thanks For Reading!
Next: हार्दिक ने छोड़ी कमान, तो ये खिलाड़ी होगा मुंबई का नया कप्तान
Find out More