By: समीर कुमार ठाकुर

गजब हो गया- 16 रन पर ढेर हो गई पूरी टीम

Mar 10, 2024

जिम्बाब्वे की घरेलू टी20 लीग में टी20 का सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिला।

Credit: Zimbabwe-Cricket

डरहम और ईगल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में एक टीम केवल 16 रन पर ढेर हो गई।

Credit: Zimbabwe-Cricket

टॉस जीतकर डरहम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Credit: Zimbabwe-Cricket

पहले बल्लेबाजी करते हुए डरहम की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 229 रन बनाए।

Credit: Zimbabwe-Cricket

230 रन का पीछा करने उतरी ईगल्स की टीम 8.1 ओवर में 16 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Credit: Zimbabwe-Cricket

डरहम ने 213 रन से मुकाबला जीत लिया।

Credit: Zimbabwe-Cricket

16 रन टी20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर है।

Credit: Zimbabwe-Cricket

डरहम के बल्लेबाज हेडन मस्टर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

Credit: Zimbabwe-Cricket

हेडन मस्टर्ड ने 46 रन की विस्फोटक पारी खेली।

Credit: Zimbabwe-Cricket

इस मैच को फैंस ने खूब एंज्वॉय किया।

Credit: Zimbabwe-Cricket

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IPL 2024 में RCB के टॉप-5 महंगे खिलाड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें