Dec 12, 2023

इलेक्ट्रिशियन बना इंटरनेशनल क्रिकेटर, अब इस IPL टीम से खेलना है सपना

शिवम अवस्थी

कौन है ये क्रिकेटर?

ये हैं 24 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुहम्मद जवादुल्लाह जिन्होंने अपनी कहानी और बॉलिंग, दोनों से लोगों का दिल जीता है।

Credit: Twitter

पाकिस्तान में हुआ जन्म

तेज गेंदबाज मुहम्मद जवादुल्लाह का जन्म 12 मार्च 1999 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा के मर्दन में हुआ था। लेकिन वो पाकिस्तान से क्रिकेट नहीं खेल सके।

Credit: Twitter

2019 में यूएई शिफ्ट हुए

साल 2019 में उन्होंने आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण एक बड़ा फैसला लिया और काम के सिलसिले में जवादुल्लाह ने यूएई शिफ्ट होने का फैसला लिया। उस समय तक उनका कोई सपना नहीं था।

Credit: Twitter

इलेक्ट्रिशियन का काम किया

यूएई में उन्होंने काम ढूंढा और वो वहां अल आइन शहर के एक शूटिंग क्लब में इलेक्ट्रिशियन (बिजली कर्मचारी) के रूप में काम करने लगे।

Credit: Twitter

9 घंटे की शिफ्ट और क्रिकेट की तैयारी

वो क्रिकेट के दीवाने थे, लेकिन पाकिस्तान में मौका नहीं मिला। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि इसीलिए यूएई आकर 9 घंटे इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे और उसके बाद क्रिकेट का अभ्यास करते थे।

Credit: Twitter

भारत के रॉबिन सिंह बने वरदान

दो साल तक मेहनत करते रहे। तभी उस दौरान यूएई के कोच व पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह ने देश में एक बॉलिंग ट्रायल रखा, 600 गेंदबाज पहुंचे। जवादुल्लाह ने बस 2 गेंदों में रॉबिन का दिल जीत लिया।

Credit: Twitter

यूएई टीम में हुई एंट्री

आईसीसी नियमों के मुताबिक किसी देश के लिए खेलना है तो वहां कम से कम 3 साल बिताने होते हैं। जवादुल्लाह ने ऐसा ही किया और तीन साल बाद वो यूएई टीम में शामिल हुए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन गए।

Credit: Twitter

टी20 लीग से पैसों की बारिश, सूरज की तरह चमका

यूएई की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करते-करते अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग और टी10 लीग और अमेरिकी टी20 लीग से खेलने के ऑफर मिले और हर जगह उन्होंने धूम मचा दी।

Credit: Twitter

न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉलिंग का वीडियो

यूएई और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में जवादुल्लाह ने दिग्गज टिम साइफर्ट को इस शानदार गेंद पर बोल्ड किया था।

Credit: UAECricket/Twitter

इस IPL टीम से खेलना है सपना, खास है वजह

इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनका सपना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है और इसकी खास वजह हैं महेंद्र सिंह धोनी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: IPL 2024: नीलामी में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस सबसे ज्यादा