Jan 13, 2024
T20I में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज
समीर कुमार ठाकुरइस सूची में पहले नंबर पर जिम्बाब्वे को ऑलराउंडर एल्टन चिगुंबरा हैं।
उन्होंने कनाडा के खिलाफ 2008 में आसिफ मुल्ला को मैच की पहली गेंद पर आउट किया।
दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा का नाम है।
कुलसेकरा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2009 में कामरन अकमल को पहली गेंद पर आउट किया।
तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट का नाम है।
चार्ल लैंगवेल्ट ने साल 2009 में इंग्लैंड के जेएल डेनली को आउट किया।
चौथे नंबर पर स्पिन गेंदबाज सुलेमान बेन का नाम है।
सुलेमाम बेन ने 2010 में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिबांदा को आउट किया।
5वें नंबर पर पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक हैं।
रज्जाक ने 2010 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेसे रायडर को आउट किया।
Thanks For Reading!
Next: टी20 के महारथी हैं ये खिलाड़ी, टॉप-5 में केवल कोहली
Find out More