Feb 17, 2024

Bazball की वैक्सीन है यशस्वी का Jaisball

समीर कुमार ठाकुर

यशस्वी ने बैक टू बैक शतक लगाकर इंग्लैंड की बैजबॉल का करारा जवाब दिया।

Credit: AP

दूसरी पारी में यशस्वी ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले बैजबॉल स्टाइल में 104 रन की पारी खेली।

Credit: AP

उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए।

Credit: AP

जायसवाल ने 104 रन में आखिरी 57 रन के लिए केवल 39 गेंद खेली।

Credit: AP

जायसवाल ने एंडरसन के एक ओवर में 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

Credit: AP

जायसवाल और गिल ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

Credit: AP

जायसवाल की इस पारी को बैजबॉल के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी सराहा।

Credit: AP

इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में बेन डकेट 153 रन की मदद से 319 रन बनाए।

Credit: AP

डकेट ने 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाए जिसमें उन्होंने 23 चौके और 2 छक्के लगाए।

Credit: AP

बेन स्टोक्स ने 41 रन की पारी खेली लेकिन वह खुद बैजबॉल को फॉलो नहीं कर पाए।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: IPL: सबसे कम उम्र में पचासा जड़ने वाले पांच प्लेयर