Mar 6, 2024

वहीं ऑस्ट्रेलिया के 15 प्लेयर्स ने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।

Navin Chauhan

100 टेस्ट खेलने वाले प्लेयर्स के मामले में ये टीम है अव्वल

England Holds the Team Record of Most Players Played 100 plus test in Career

Credit: AP

धर्मशाला में भारत के आर अश्विन और इंग्लैंड जॉनी बेयर्स्टो अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे।

Credit: AP

अश्विन सहित सूची में 100 टेस्ट खेलने वाले 14 प्लेयर्स के साथ टीम इंडिया तीसरे पायदान पर है

Credit: AP

इन 4 प्लेयर्स की एंट्री के साथ 100 टेस्ट खेलने वाले प्लेयर्स की संख्या 80 हो जाएगी।

Credit: AP

बेयर्स्टो सहित इंग्लैंड के 17 प्लेयर्स ने सबसे ज्यादा 100 टेस्ट खेलने का कारनामा किया है।

Credit: AP

100 टेस्ट खेलने वाले 9 प्लेयर्स के साथ वेस्टइंडीज की टीम चौथे नंबर पर है।

Credit: AP/ICC

इस सूची में 100+ टेस्ट खेलने वाले 8 प्लेयर्स के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम पांचवें नंबर पर है।

Credit: AP/ICC

पाकिस्तान की 100 टेस्ट खेलने वाले 5 प्लेयर्स के साथ टीमों में सातवें स्थान पर है।

Credit: AP/ICC

श्रीलंका की टीम भी 100 टेस्ट खेलने वाले 6 प्लेयर्स के साथ साझा रूप से छठे स्थान पर है।

Credit: AP/ICC

विलियमसन-साउदी के 100 टेस्ट खेलते ही कीवी टीम 6 के आंकड़े के साथ छठे नंबर पर आ जाएगी।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: हिटमैन ने इस खिलाड़ी को बताया रेयर