Oct 10, 2024

इंग्लैंड ने पाकिस्तान में बना दिए 823 रन, ये हैं टेस्ट के 5 सबसे बड़े टीम स्कोर

Shivam Awasthi

पहले पाक ने बनाया बड़ा स्कोर

मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली पारी में 556 रन पर हुई थी ऑलआउट।

Credit: AP

इंग्लैंड ने सारी हदें पार कर दीं

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कहर बरपाते हुए 7 विकेट पर 823 रन बनाकर पारी घोषित की।

Credit: AP

ब्रुक और रूट ने रचा इतिहास

इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रुक ने 317 रन और जो रूट ने 262 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारियां खेलीं।

Credit: AP

इंग्लैंड का तीसरा बेस्ट टोटल

ये इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास का एक पारी में तीसरा सर्वाधिक स्कोर साबित हुआ। आपको बताते हैं टेस्ट क्रिकेट के 5 सबसे बड़े स्कोर।

Credit: AP

1. श्रीलंका-भारत टेस्ट (1997)

इस टेस्ट मैच में कोलंबो के मैदान पर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 952 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया था।

Credit: ICC/X

2. इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट (1938)

इंग्लैंड ने द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच की पहली पारी में 7 विकेट पर 903 रन बना डाले थे।

Credit: ICC/X

3. इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट (1930)

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 1930 में हुए इस टेस्ट की पहली पारी में किंग्सटन में इंग्लैंड ने 849 रन बनाए थे।

Credit: CWI

4. इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट (2024)

मुल्तान में चल रहे मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने पाक के खिलाफ 7 विकेट पर 823 रन बना डाले।

Credit: AP

5. वेस्टइंडीज-पाकिस्तान टेस्ट (1958)

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 1958 में हुए किंगस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में विंडीज टीम ने 3 विकेट पर 790 रन बनाए थे।

Credit: ICC/X

Thanks For Reading!

Next: SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के मारने वाले 5 भारतीय