Nov 24, 2022

फुटबॉल से होती है 500 मिलियन की आमदनी

Navin Chauhan

फीफा रैंकिंग में कैसा है भारत-पाकिस्तान का हाल?

Credit: Timesnow Hindi

दुनिया पर छाई है फुटबॉल की खुमारी

पूरी दुनिया के खेल प्रेमियों पर इन दिनों कतर में आयोजित हो रहे फीफा विश्व कप की खुमारी छाई है।

Credit: Timesnow Hindi

भारत-पाकिस्तान में दुनिया की 20 प्रतिशत आबादी

8 अरब की आबादी वाली दुनिया की तकरीबन 20 प्रतिशत आबादी भारत और पाकिस्तान में रहती है।(साभार AP)

Credit: Timesnow Hindi

फीफा विश्व कप 2022 में नहीं मिली एंट्री

दोनों ही टीमें लेकिन फीफा विश्व कप 2022 में जगह हासिल कर पाने में नाकाम रही हैं।

Credit: Timesnow Hindi

फुटबॉल के मैदान पर रही हैं नाकाम

भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में फुटबॉल क्रिकेट के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है लेकिन टीमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाने में नाकाम रही हैं।(साभार AIFF)

Credit: Timesnow Hindi

रैंकिंग में 106वें पायदान पर है भारत

भारतीय फुटबॉल टीम टीम वर्तमान में फीफा रैकिंग में 106वें पायदान पर काबिज है।(साभार AIFF)

Credit: Timesnow Hindi

200वें पायदान पर है पाकिस्तान

पाकिस्तान का हाल तो भारत से भी बेहाल है। पाकिस्तान रैंकिंग में 200वें पायदान पर काबिज है।(साभार PFF)

Credit: Timesnow Hindi

1950 में भारत ने किया था क्वालीफाई

भारतीय टीम 1950 में ब्राजील में आयोजित फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही थी। लेकिन बगैर कोई मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। (साभार AIFF)

Credit: Timesnow Hindi

सियालकोट में बनती है फुटबॉल

पाकिस्तान का फीफा विश्व कप से गहरा नाता रहा है। सियालकोट में ही फीफा विश्व कप में इस्तेमाल होने वाली फुटबॉल का निर्माण होता है।( साभार AIFF)

Credit: Timesnow Hindi

अल-रिहाला है फुटबॉल का नाम

इस बार विश्व कप में इस्तेमाल हो रही फुटबॉल को अल रिहाला नाम दिया गया है। जिसका अर्थ यात्रा होता है।(साभार AP)

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: फीफा विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी