Nov 24, 2022
Credit: Timesnow Hindi
पूरी दुनिया के खेल प्रेमियों पर इन दिनों कतर में आयोजित हो रहे फीफा विश्व कप की खुमारी छाई है।
Credit: Timesnow Hindi
8 अरब की आबादी वाली दुनिया की तकरीबन 20 प्रतिशत आबादी भारत और पाकिस्तान में रहती है।(साभार AP)
Credit: Timesnow Hindi
दोनों ही टीमें लेकिन फीफा विश्व कप 2022 में जगह हासिल कर पाने में नाकाम रही हैं।
Credit: Timesnow Hindi
भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में फुटबॉल क्रिकेट के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है लेकिन टीमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाने में नाकाम रही हैं।(साभार AIFF)
Credit: Timesnow Hindi
भारतीय फुटबॉल टीम टीम वर्तमान में फीफा रैकिंग में 106वें पायदान पर काबिज है।(साभार AIFF)
Credit: Timesnow Hindi
पाकिस्तान का हाल तो भारत से भी बेहाल है। पाकिस्तान रैंकिंग में 200वें पायदान पर काबिज है।(साभार PFF)
Credit: Timesnow Hindi
भारतीय टीम 1950 में ब्राजील में आयोजित फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही थी। लेकिन बगैर कोई मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। (साभार AIFF)
Credit: Timesnow Hindi
पाकिस्तान का फीफा विश्व कप से गहरा नाता रहा है। सियालकोट में ही फीफा विश्व कप में इस्तेमाल होने वाली फुटबॉल का निर्माण होता है।( साभार AIFF)
Credit: Timesnow Hindi
इस बार विश्व कप में इस्तेमाल हो रही फुटबॉल को अल रिहाला नाम दिया गया है। जिसका अर्थ यात्रा होता है।(साभार AP)
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!
Find out More