Dec 19, 2022

फीफा विश्व कप में गोल्डन बूट जीतने वाले खिलाड़ी

Navin Chauhan

फीफा विश्व कप 2022 में जीत का ताज अर्जेंटीना के सिर पर सजा और 36 साल बाद खिताब अपने नाम कर लिया।

Credit: AP

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेस्सी और फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर काइलन एमबापे के बीच सबसे ज्यादा गोल करने की होड़ मची रही।

Credit: AP

फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी का फैसला हुआ और एमबापे मेस्सी को एक गोल के अंतर से पीछे छोड़ने में सफल रहे।

Credit: AP

एमबापे ने जहां टूर्नामेंट के फाइनल में हैट्रिक जड़कर अपने गोलों की संख्या को 8 तक पहुंचा दिया। वहीं मेसी ने फाइनल में दो गोल जड़े और सात गोल के साथ दूसरे पायदान पर रहे।

Credit: AP

एमबापे को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए गोल्डन बूट अवार्ड से नवाजा गया।

Credit: AP

चार साल पहले साल 2018 में रूस में आयोजित विश्व कप में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को गोल्डन बूट अवार्ड मिला था। उन्होंने सबसे ज्यादा 6 गोल किए थे।

Credit: AP

साल 2014 में ब्राजील की मेजबानी में आयोजित विश्व कप में कोलंबिया के जेम्स रोड्रिगेज ने गोल्डन बूट जीता था। उन्होंने 6 गोल किए थे।

Credit: FIFA-Twitter

साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित विश्व कप में जर्मनी के स्टार स्ट्राइकर थॉमस मुलर 5 गोल के साथ गोल्डन बूट जीतने में सफल रहे थे।

Credit: FIFA-Twitter

साल 2006 में जर्मनी के मिरोसोलोव क्लोज ने सबसे ज्यादा 5 गोल किए और गोल्डन बूट अपने नाम करने में सफल रहे।

Credit: FIFA-Twitter

साल 2002 में जापान-द.कोरिया की साझा मेजबानी में आयोजित फीफा विश्व कप में ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर 8 गोल के साथ अपनी टीम खिताब के साथ गोल्डन बूट हासिल करने में सफल रहे थे।

Credit: FIFA-Twitter

Thanks For Reading!

Next: अर्जेंटीना पर हुई रुपयों की बारिश, जानें किस टीम को कितनी रकम मिली