Feb 18, 2024
टीम इंडिया ने महज 4 दिन में इंग्लैंड को 434 रन से हराकर टेस्ट की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। इस जीत में टीम इंडिया के 5 हीरो सामनेआए।
रोहित शर्मा इस जीत के पहले हीरो रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ पहली पारी में उस वक्त शतकीय पारी खेली जब टीम 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने 131 रन की पारी खेली।
रवींद्र जडेजा ने रोहित का अच्छा साथ दिया और 112 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पारी के दम पर टीम इंडिया पहली पारी में 445 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई।
रोहित और जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 204 रन जोड़े और वहीं से मैच को अपनी तरफ मोड़ लिया।
मोहम्मद सिराज ने पहली पार में जो किया वो उन्हें मैच का तीसरा हीरो बनाता है। उन्होंने उस वक्त 4 विकेट लिए जब अश्विन पारिवारिक कारणों से टीम के साथ नहीं थे।
सिराज ने 21.1 ओवर की गेंदबाजी में 84 रन देकर 4 विकेट झटके और अश्विन की कमी नहीं होने दी।
मैच के चौथे हीरो रहे यशस्वी जायसवाल जिन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 214 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया।
इस पारी में यशस्वी ने 12 छक्के लगाए और किसी एक सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। यशस्वी के अब इस सीरीज में 22 छक्के हो गए हैं।
मैच में 5वें हीरो रहे कुदीप यादव जिन्होंने दोनों पारी में विकेट चटकाए। कुलदीप ने मैच में कुल 4 विकेट चटकाए।
रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में शतक लगाने के अलावा दूसरी पारी में गेंदबाजी में भी धमाल किया। उन्होंने पहली बार राजकोट के मैदान पर पंजा खोला और 5 विकेट सहित मैच में कुल 7 विकेट चटकाए।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स