By: समीर कुमार ठाकुर

टेस्ट में सबसे बड़ी जीत के 5 हीरो

Feb 18, 2024

सबसे बड़ी टेस्ट जीत

टीम इंडिया ने महज 4 दिन में इंग्लैंड को 434 रन से हराकर टेस्ट की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। इस जीत में टीम इंडिया के 5 हीरो सामनेआए।

Credit: BCCI

रोहित शर्मा (पहले हीरो)

रोहित शर्मा इस जीत के पहले हीरो रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ पहली पारी में उस वक्त शतकीय पारी खेली जब टीम 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने 131 रन की पारी खेली।

Credit: BCCI

रवींद्र जडेजा (दूसरे हीरो)

रवींद्र जडेजा ने रोहित का अच्छा साथ दिया और 112 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पारी के दम पर टीम इंडिया पहली पारी में 445 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई।

Credit: BCCI

रोहित-जडेजा

रोहित और जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 204 रन जोड़े और वहीं से मैच को अपनी तरफ मोड़ लिया।

Credit: BCCI

मोहम्मद सिराज (तीसरे हीरो)

मोहम्मद सिराज ने पहली पार में जो किया वो उन्हें मैच का तीसरा हीरो बनाता है। उन्होंने उस वक्त 4 विकेट लिए जब अश्विन पारिवारिक कारणों से टीम के साथ नहीं थे।

Credit: BCCI

मोहम्मद सिराज

सिराज ने 21.1 ओवर की गेंदबाजी में 84 रन देकर 4 विकेट झटके और अश्विन की कमी नहीं होने दी।

Credit: BCCI

यशस्वी जायसवाल (चौथे हीरो)

मैच के चौथे हीरो रहे यशस्वी जायसवाल जिन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 214 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया।

Credit: BCCI

यशस्वी जायसवाल

इस पारी में यशस्वी ने 12 छक्के लगाए और किसी एक सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। यशस्वी के अब इस सीरीज में 22 छक्के हो गए हैं।

Credit: BCCI

कुलदीप यादव (5वें हीरो)

मैच में 5वें हीरो रहे कुदीप यादव जिन्होंने दोनों पारी में विकेट चटकाए। कुलदीप ने मैच में कुल 4 विकेट चटकाए।

Credit: BCCI

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में शतक लगाने के अलावा दूसरी पारी में गेंदबाजी में भी धमाल किया। उन्होंने पहली बार राजकोट के मैदान पर पंजा खोला और 5 विकेट सहित मैच में कुल 7 विकेट चटकाए।

Credit: BCCI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IPL इतिहास की All Time Great प्लेइंग इलेवन

ऐसी और स्टोरीज देखें