Jan 6, 2023
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच डरबन में 1939 में खेला गया था ये मैच।
Credit: AP/Representative-Image
ये मुकाबला 3 मार्च से 14 मार्च तक चला। अंतिम दिन इंग्लैंड को 41 रन चाहिए थे लेकिन उनकी बोट छूटने वाली थी इसलिए मैच रद्द करना पड़ा।
Credit: AP/Representative-Image
श्रीलंका के मार्वन अटापट्टू एक शानदार बल्लेबाज थे लेकिन उनके करियर में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा।
Credit: ICC-Twitter
अटापट्टू अपने वनडे क्रिकेट करियर में रिकॉर्ड 41 बार रन आउट हुए थे।
Credit: ICC-Twitter
वैसे तो एक ओवर 6 गेंदों का होता है लेकिन पाकिस्तान के मोहम्मद सामी ने हद कर दी थी।
Credit: PCB
इस पाकिस्तानी पेसर ने बांग्लादेश के खिलाफ इस वनडे में 17 गेंदें फेंकी। इसमें 7 वाइड, 4 नो बॉल और 22 रन आए।
Credit: BPL-Twitter
टेस्ट क्रिकेट में कई धीमे अर्धशतक बने हैं लेकिन इंग्लैंड के ट्रेवर बेली ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Credit: AP
ट्रेवर बेली ने 350 गेंदों में 50 रन पूरे किए थे। उस मैच में उन्होंने 427 गेंदों में 68 रन बनाए थे।
Credit: AP/Representative-image
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे वो भुलाना चाहेंगे।
Credit: AP
बांग्लादेशी टीम के नाम लगातार 21 टेस्ट सीरीज गंवाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More