Mar 27, 2023

BY: समीर कुमार ठाकुर

​IPL 2023: RCB के 5 खिलाड़ी जिन पर होगी जीत की जिम्मेदारी

2016 में फाइनल में पहुंची थी RCB

आखिरी बार आरसीबी की टीम 2016 में फाइनल में पहुंची थी।

Credit: ipl/bcci

IPL के 16वें सीजन में नए जोश में RCB

आरसीबी के 16वें सीजन में टीम एक बार फिर नई जोश और उम्मीदों के साथ उतरेगी आरसीबी की टीम

Credit: ipl/bcci

कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर होगी जिम्मेदारी

एक बार फिर कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर अपनी टीम को सामने से लीड करने की जिम्मेदारी होगी।

Credit: ipl/bcci

शानदार रहा था पिछला सीजन

पिछले सीजन में उन्होंने 31.20 की औसत से 468 रन बनाए थेऔर उनका सर्वाधिक स्कोर 96 रन था।

Credit: ipl/bcci

विराट कोहली से 2016 के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद

टीम को उम्मीद है कि विराट 2016 के प्रदर्शन को एक बार और दोहराएं, जिससे टीम के चैंपियन बनने का सपना पूरा हो।

Credit: ipl/bcci

रजत पाटीदार ने दिखाई थी अच्छी झलक

पिछले सीजन में युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था।

Credit: ipl/bcci

पिछले सीजन में की थी दमदार बल्लेबाजी

पाटीदार ने पिछले सीजन खेले गए 8 मैच में 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे।

Credit: ipl/bcci

गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा से उम्मीद

गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा से टीम को बड़ी उम्मीद है।

Credit: ipl/bcci

पिछले सीजन में किया था कमाल

पिछले सीजन में हसरंगा ने 26 विकेट हासिल किए थे।

Credit: ipl/bcci

रीस टॉप्ली कर सकते हैं धमाल

टीम को पहला सीजन खेलने वाले रीस टॉप्ली से खास उम्मीद है। टॉप्ली ने 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 22 विकेट झटके हैं।

Credit: ipl/bcci

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IPL 2023 : मुंबई इंडियंस को संकट से ये खिलाड़ी निकाल सकते हैं बाहर

ऐसी और स्टोरीज देखें