Mar 27, 2023
BY: समीर कुमार ठाकुरआखिरी बार आरसीबी की टीम 2016 में फाइनल में पहुंची थी।
Credit: ipl/bcci
आरसीबी के 16वें सीजन में टीम एक बार फिर नई जोश और उम्मीदों के साथ उतरेगी आरसीबी की टीम
Credit: ipl/bcci
एक बार फिर कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर अपनी टीम को सामने से लीड करने की जिम्मेदारी होगी।
Credit: ipl/bcci
पिछले सीजन में उन्होंने 31.20 की औसत से 468 रन बनाए थेऔर उनका सर्वाधिक स्कोर 96 रन था।
Credit: ipl/bcci
टीम को उम्मीद है कि विराट 2016 के प्रदर्शन को एक बार और दोहराएं, जिससे टीम के चैंपियन बनने का सपना पूरा हो।
Credit: ipl/bcci
पिछले सीजन में युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था।
Credit: ipl/bcci
पाटीदार ने पिछले सीजन खेले गए 8 मैच में 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे।
Credit: ipl/bcci
गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा से टीम को बड़ी उम्मीद है।
Credit: ipl/bcci
पिछले सीजन में हसरंगा ने 26 विकेट हासिल किए थे।
Credit: ipl/bcci
टीम को पहला सीजन खेलने वाले रीस टॉप्ली से खास उम्मीद है। टॉप्ली ने 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 22 विकेट झटके हैं।
Credit: ipl/bcci
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स