Dec 15, 2023

​IPL ऑक्शन में गेंदबाजों की तलाश में निकलेगी आरसीबी, इन प्लेयर्स पर होगी निगाहें

Siddharth Sharma

​इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को किया जाएगा।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

IND vs SA ODI Live Score

​सबसे पॉपुलर टीमों में से एक आरसीबी के पास 27 करोड़ रुपए बचे हैं।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​टीम ने हाल ही में धाकड़ ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन को शामिल किया है।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​उनकी बल्लेबाजी तो दमदार है लेकिन गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी तेज और स्पिन गेंदबाजों पर फोकस कर सकती है।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​मिचेल स्टार्क

​मिचेल स्टार्क धाकड़ गेंदबाज हैं और पहले भी इस टीम से खेल चुके हैं।​

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​गेराल्ड कोएटजी

​कोएटजी ने वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से सभी को मुरीद बना चुके हैं। ऐसे में आरसीबी की निगाहें उन पर जरूर होगी।​

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​श्रेयस गोपाल

​आरसीबी को स्पिनर की भी जरूरत है और गोपाल उनकी ये कमी पूरी कर सकते हैं।​

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​शिवम मावी

हर्षल पटेल को छोड़ने के बाद एक भारतीय तेज गेंदबाज के विकल्प के रुप में टीम शिवम मावी को शामिल कर सकती है।​

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​शार्दुल ठाकुर

ठाकुर एक शानदार ऑलराउंडर हैं और आरसीबी गेंदबाजी विभाग के लिए उन्हें टीम में जगह दे सकती है।​

Credit: IPL/BCCI/Twitter

Thanks For Reading!

Next: दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, अब ये हैं T20 में भारत की 5 सबसे बड़ी जीत