Aug 4, 2023

वेस्टइंडीज से पहला T20 क्यों हारा भारत, ये हैं 5 कारण

शिवम अवस्थी

भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टरूबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला गया।

Credit: AP

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Credit: AP

शुरुआत में लड़खड़ाए, फिर संभले

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शुरुआत में लड़खड़ाए लेकिन निकोलस पूरन ने 41 और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 41 रन बनाकर पारी संभाल ली। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा कर लिया।

Credit: AP

भारतीय ओपनर्स के बाद अन्य भी डगमगाए

भारतीय टीम 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। ओपनर्स सस्ते में आउट हुए। डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा (39) ने थोड़ी लाज बचाई लेकिन बाकी सभी एक के बाद एक आउट होकर जाते रहे। मैच रोमांचक स्थिति में जा पहुंचा।

Credit: AP

अंतिम ओवर में चाहिए थे 10 रन

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और सिर्फ 3 विकेट बचे थे। इस ओवर में मैकॉय ने पहली गेंद पर कुलदीप को बोल्ड किया, पांचवीं गेंद पर अर्शदीप आउट हुए और भारत सिर्फ 5 रन बना पाया। वेस्टइंडीज 4 रन से जीत गया। आइए अब जानते हैं इस हार के 5 कारण।

Credit: AP

हार का पहला कारण, हार्दिक की वो गलती

हार्दिक पांड्या ने पावरप्ले का अंतिम ओवर अक्षर पटेल को थमा दिया, जबकि निकोलस पूरन उस समय स्पिनर्स पर हमला बोल रहे थे। नतीजतन उस ओवर में 14 रन पड़ गए।

Credit: AP

हार का दूसरा कारण, चहल का कोटा पूरा नहीं

हार की एक वजह युजवेंद्र चहल ने उनके कोटे के सभी 4 ओवर ना कराना रहा। चहल टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर हैं, वो 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट भी ले चुके थे, लेकिन ना जाने क्यों उनसे उनका अंतिम ओवर कराया ही नहीं गया।

Credit: AP

हार का तीसरा कारण, ओपनर्स का फ्लॉप शो

तीसरी वजह रही कि जब भारतीय ओपनर्स जवाब देने उतरे तो दोनों ही स्टार बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। ईशान किशन 6 रन बनाकर कैच आउट हुए, जबकि शुभमन गिल तो 3 रन बनाने के बाद स्टंप हो गए।

Credit: AP

हार का चौथा कारण, पांड्या का विकेट

हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन के बीच 36 रन की पार्टनरशिप हो चुकी थी। भारत फिर पटरी पर लौटता दिख रहा था, लेकिन अचानक हार्दिक ने एक चूक की और बोल्ड हो गए। उनका आउट होना बड़ा टर्निंग पोइंट रहा। वो 19 रन बनाकर आउट हुए।

Credit: AP

हार का पांचवां कारण, संजू सैमसन का रन-आउट

पांड्या के आउट होने के बावजूद संजू और अक्षर अच्छी साझेदारी बना सकते थे और टीम जीत की ओर जा सकती थी, लेकिन हड़बड़ी में उन्होंने एक रन के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। वो रन पूरा करते समय काइल मायर्स के एक शानदार थ्रो का शिकार बन गए और 12 रन बनाकर आउट हुए।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: वाह रे किस्मत, चंद इंचों दूर पलट गया फैसला

Find out More