Jan 16, 2025

भारतीय क्रिकेट कें KING और QUEEN में एक समान है ये चीजें

Sameer Thakur

दोनों की जर्सी नंबर एक

मंधाना और विराट की जर्सी नंबर एक ही है। दोनों 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं।

Credit: IPL/BCCI

बॉलिंग एक्शन एक

दोनों की बॉलिंग एक्शन एकदम एक समान है।

Credit: IPL/BCCI

आरसीबी के खिलाड़ी

मंधाना और विराट और दोनों आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हैं।

Credit: IPL/BCCI

वनडे में सबसे ज्यादा शतक

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी यही दोनों खिलाड़ी हैं।

Credit: IPL/BCCI

वनडे में शतक

विराट के नाम सर्वाधिक 50 जबकि विमेंस क्रिकेट में मंधाना के नाम 10 वनडे शतक।

Credit: IPL/BCCI

वनडे में तेज शतक

भारत के लिए वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड इन दोनों के नाम ही है।

Credit: IPL/BCCI

फास्टेस्ट सेंचुरी

विराट ने 52 गेंद में और मंधाना 70 गेंद में वनडे शतक जड़ा है।

Credit: IPL/BCCI

टीम की कप्तान मंधाना

विराट की तरह मंधाना भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुकी है।

Credit: IPL/BCCI

सबसे ज्यादा छक्के

विमेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मंधाना के नाम है।

Credit: IPL/BCCI

स्ट्राइक रेट

विमेंस क्रिकेट में बेस्ट स्ट्राइक रेट स्मृति मंधाना के नाम ही है।

Credit: IPL/BCCI

Thanks For Reading!

Next: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा गेंदे फेंकने वाले बॉलर, टॉप 10 में केवल 2 भारतीय