Sep 16, 2023

टीम इंडिया को जीतना है एशिया कप तो इन 5 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

समीर कुमार ठाकुर

एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया के सामने दुनिथ वेलालगे सबसे बड़ी चुनौती हैं।

Credit: AP-and-Sri-Lanka-Board

वेलालगे नें सुपर फोर के मैच में विराट, रोहित, राहुल और गिल को आउट किया था।

Credit: AP-and-Sri-Lanka-Board

पाकिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी के सामने मेंडिस ने 91 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी।

Credit: AP-and-Sri-Lanka-Board

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस से टीम इंडिया को सावधान रहना होगा।

Credit: AP-and-Sri-Lanka-Board

उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया।

Credit: AP-and-Sri-Lanka-Board

सदीर समरविक्रमा ने भी 48 रन की शानदार पारी खेली थी।

Credit: AP-and-Sri-Lanka-Board

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की थी।

Credit: AP-and-Sri-Lanka-Board

ऑलराउंडर चरिथ असलांका ने भी 4 विकेट चटकाए थे।

Credit: AP-and-Sri-Lanka-Board

असलांका ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 49 रन की पारी खेल मैच फिनिश किया था।

Credit: AP-and-Sri-Lanka-Board

इसके अलावा डेथ ओवर में मथीसा पाथिराना भी टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होंगे।

Credit: AP-and-Sri-Lanka-Board

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वर्ल्ड कप में किसी गेंदबाज के लिए काल से कम नहीं हैं, ये 5 बल्लेबाज

ऐसी और स्टोरीज देखें