Dec 7, 2023

Legends League Cricket में निकला 'फिक्सर' भूत

समीर कुमार ठाकुर

लीजेंड लीग क्रिकेट में गौतम गंभीर एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

Credit: Instagram-Sreesanth-and-India-Capitals

दरअसल एक मैच के दौरान गंभीर और एस श्रीसंथ का विवाद हो गया है।

Credit: Instagram-Sreesanth-and-India-Capitals

श्रीसंथ का आरोप है कि गंभीर ने उन्हें मैच के दौरान ‘फिक्सर’ कहा।

Credit: Instagram-Sreesanth-and-India-Capitals

मैच के दौरान गंभीर और श्रीसंथ के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी।

Credit: Instagram-Sreesanth-and-India-Capitals

गंभीर ने इस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

Credit: Instagram-Sreesanth-and-India-Capitals

इस मुकाबले को इंडिया कैपिटल्स ने 12 से जीता था।

Credit: Instagram-Sreesanth-and-India-Capitals

लेकिन मैच के बाद श्रीसंथ और गंभीर के बीच का मामला तूल पकड़ने लगा।

Credit: Instagram-Sreesanth-and-India-Capitals

श्रीसंथ ने कहा कि वह हमेशा अपने साथी खिलाड़ी से लड़ते-भिड़ते रहते हैं।

Credit: Instagram-Sreesanth-and-India-Capitals

श्रीसंथ ने इंस्टा लाइव कर गंभीर के साथ विवाद पर सफाई दी।

Credit: Instagram-Sreesanth-and-India-Capitals

श्रीसंथ और हरभजन के बीच आईपीएल के दौरान थप्पड़ कांड ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

Credit: Instagram-Sreesanth-and-India-Capitals

Thanks For Reading!

Next: तुम फिक्सर हो..पिच पर लड़ पड़े गंभीर-श्रीसंत, देखिए वीडियो

Find out More