Nov 7, 2023

करिश्माः भारत के दामाद ने लंगड़ाते हुए वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास

शिवम अवस्थी

ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान विश्व कप 2023 मुकाबला

विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच में अफगानिस्तान पहले बैटिंग करने उतरी और उसकी तरफ से इब्राहिम जदरान ने शतक (129 रन) जड़कर अपनी टीम का स्कोर 291 रन तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने अब 292 रन का लक्ष्य था।

Credit: AP

Happy Dhanteras Wishes

अफगानी गेंदबाजों का कहर

जब ऑस्ट्रेलिया जवाब देने उतरा तो अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने गजब ही कर डाला उन्होंने एक-एक करके उनके शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना शुरू कर दिया, सब हैरान थे।

Credit: AP

NZ vs SL LIVE SCORE

91 रन पर 7 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की हार निश्चित लगने लगी थी, उन्होंने 91 रन के अंदर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे।

Credit: AP

जश्न मना रही थी अफगानी टीम

हर अगले विकेट पर अफगानी टीम जमकर जश्न मना रही थी, क्योंकि उनको एक बहुत बड़ी जीत अपने ठीक सामने दिख रही थी, लेकिन कुछ बड़ा होना बाकी था, इसका उनको अंदाजा भी नहीं था।

Credit: AP

ग्लेन मैक्सवेल पिच पर पधारे

इसी विश्व कप में सबसे तेज वर्ल्ड कप शतक का रिकॉर्ड बना चुके ग्लेन मैक्सवेल पिच पर आए और आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए।

Credit: AP

पहले अर्धशतक पूरा किया

सबसे पहले तो ग्लेन मैक्सवेल ने 51 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया, लेकिन सफर बहुत लंबा था और विकेट सिर्फ तीन बाकी थे।

Credit: AP

76 गेंदों में ठोक दिया शतक

देखते-देखते मैक्सवेल ने दूसरे छोर पर पैट कमिंस को रोके रखा और खुद आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में शतक ठोक दिया। अब धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें बढ़ने लगी थीं और अफगानिस्तान की धड़कनें बढ़ने लगी थीं।

Credit: AP

फिर कुछ ऐसा हो गया

मैक्सवेल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अचानक उनके पैर में खिंचाव आया और वो जमीन पर लेट गए। लगा वो रिटायर्ड हर्ट हो जाएंगे, वो लंगड़ा रहे थे, लेकिन मैक्सी ने कहा नहीं मैं खेलूंगा और वो टिके रहे।

Credit: AP

जड़ा दोहरा शतक, दिलाई करिश्माई जीत

मैक्सवेल इसके बाद पूरी पारी में लंगड़ाते हुए खेलते रहे लेकिन फिर भी छक्कों की बौछार की और रन भी लिए। उन्होंने अंत में एक छक्के के साथ अपनी टीम को 46.5 ओवर में जीत दिला दी और नाबाद 201 रन की पारी खेलकर विश्व कप इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।

Credit: AP

मैक्सवेल हैं भारत के दामाद!

ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन से शादी की है जो ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। उनकी शादी के बाद से आईपीएल हो या कोई अन्य सीरीज, उन्हें फैंस भारत का दामाद कहकर ही पुकारते हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: वर्ल्ड कप 2023 में धूम मचाने वाले टॉप-5 युवा खिलाड़ी