Dec 23, 2024
IPL 2025 में गुजरात ने खरीदे 3 ऐसे खिलाड़ी जो अकेले बदल देंगे हवा
Shivam AwasthiIPL 2025 का आयोजन 14 मार्च 2025 से 25 मई 2025 के बीच होने वाला है।
इस बार सभी टीमें नए अंदाज में नजर आएंगी क्योंकि नीलामी में खूब उलटफेर हुए हैं।
मेगा नीलामी में टीमों ने करोड़ों खर्च करते हुए अपनी टीमों में कई नए धुरंधर शामिल किए हैं।
गुजरात टाइटंस ने भी कई शानदार खिलाड़ी खरीदे लेकिन 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो गेम चेंजर होंगे।
1. जोस बटलर- इंग्लैंड के इस ओपनर को गुजरात ने 15.75 करोड़ में खरीदा है।
बटलर धुआंधार अनुभवी ओपनर के साथ-साथ शानदार विकेटकीपर भी हैं।
2. ग्लेन फिलिप्स- न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर को गुजरात ने 2 करोड़ में खरीदा है।
फिलिप्स बल्ले से तो कहर बरपाते ही हैं लेकिन उनकी स्पिन गेंदबाजी भी जादुई है।
3. प्रसिद्ध कृष्णा- इस भारतीय तेज गेंदबाज को गुजरात टाइटंस ने 9.50 करोड़ में खरीदा।
प्रसिद्ध भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से हैं, उनकी रफ्तार हर बल्लेबाज को परेशान करेगी।
Thanks For Reading!
Next: 2024 की सबसे मजबूत टेस्ट प्लेइंग 11 टीम, ये 4 भारतीय शामिल
Find out More