Jan 15, 2024

हार्दिक पांड्या की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

समीर कुमार ठाकुर

हार्दिक पांड्या इंजरी के कारण फिलहाल टीम से बाहर हैं।

Credit: Instagram-Hardik-Pandya

क्या आप जानते हैं कि हार्दिक पांड्या कितना कमाता हैं?

Credit: Instagram-Hardik-Pandya

हार्दिक पांड्या क्रिकेट से लगभग 20 करोड़ की कमाई करते हैं।

Credit: Instagram-Hardik-Pandya

क्रिकेट लीग ने 15 करोड़ के अलावा 5 करोड़ उन्हें BCCI के सालाना कांट्रैक्ट से मिलता है।

Credit: Instagram-Hardik-Pandya

इसके अलावा उन्हें वनडे से 6, T20I से 3 और टेस्ट से 15 लाख मिलते हैं।

Credit: Instagram-Hardik-Pandya

हार्दिक 55-60 लाख ब्रांड एंडॉर्समेंट से कमाते हैं।

Credit: Instagram-Hardik-Pandya

घड़ियों के शौकिन हार्दिक के पास 8 करोड़ की तो केवल घड़ियां हैं।

Credit: Instagram-Hardik-Pandya

रियल एस्टेट में उनके पास गुजरात में 3.6 करोड़ और मुंबई में 30 करोड़ का घर है।

Credit: Instagram-Hardik-Pandya

हार्दिक के पास 15-20 करोड़ की लग्जरी कारें हैं।

Credit: Instagram-Hardik-Pandya

इस प्रकार हार्दिक की कुल कमाई लगभग 91 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram-Hardik-Pandya

Thanks For Reading!

Next: क्या खत्म हुआ रिश्ता, सानिया-शोएब ने उठाया बड़ा कदम

Find out More