Feb 21, 2024

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी अटैक

Siddharth Sharma

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के बॉलिंग अटैक को लीड करने वाले हैं।​

Credit: IPL/BCCI/X

IPL 2024 Schedule

​बुमराह हर समय विकेट लेने नें कारगर हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

हार्दिक पांड्या

​हार्दिक पांड्या शानदार ऑलराउंडर हैं।​

Credit: IPL/BCCI/X

​पांड्या 140 की रफ्तार से गेंद डालते हैं और बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

​पीयूष चावला

​पीयूष चावला टीम के स्पिन आक्रमण को लीड करेंगे।।​

Credit: IPL/BCCI/X

चावला अनुभवी स्पिनर हैं और धमाल मचा सकते हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

आकाश मधवाल

आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 में अपनी गेंदबाजी से सभी की दिल जीता था।​

Credit: IPL/BCCI/X

मधवाल स्पिड में बदलाव करके बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

​रोमारियो शेफर्ड

रोमारियो शेफर्ड को टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड किया है।​

Credit: IPL/BCCI/X

​शेफर्ड तेज रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

Thanks For Reading!

Next: WPL 2024 में RCB की बेस्ट प्लेइंग 11