ये भारतीय क्रिकेटर खेल से ज्यादा खूबसूरती से बरपाती है कहर

Navin Chauhan

Feb 2, 2023

चंडीगढ़ की हसीन कुड़ी

24 साल की हरलीन देओल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हैं। उनका जन्म 21 जून 1998 को चंडीगढ़ में हुआ था।

Credit: Instagramdeol-harleen304

टी20 विश्व कप में खेलती आएंगी नजर

हरलीन को 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा रहे महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।

Credit: Instagramdeol-harleen304

गेंद बल्ले दोनों से मचाती हैं धमाल

हरलीन देओल एक ऑलराउंडर हैं जो दाहिने हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं।

Credit: Instagramdeol-harleen304

इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू

घरेलू क्रिकेट में हिमाचल के लिए खेलने वाली हरलीन ने फरवरी 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू किया था।

Credit: Instagramdeol-harleen304

गुवाहाटी में किया था टी20 डेब्यू

इसके बाद उन्हें को गुवाहाटी में इंग्लैंड के ही खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू का मौका भी मिल गया।

Credit: Instagramdeol-harleen304

4 साल से हैं टीम इंडिया के साथ

हरलीन अबतक भारत के लिए 6 वनडे और 20 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुकी हैं। 4 साल लंबे करियर में उनके नाम कोई बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं दर्ज है।

Credit: Instagramdeol-harleen304

ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

उनके नाम 7 वनडे में 104 और 20 टी20 में 199 रन दर्ज हैं। इसी दौरान उन्होंने 2 विकेट वनडे में और 6 अंतरराष्ट्रीय टी20 में चटकाए हैं।

Credit: Instagramdeol-harleen304

खेल से ज्यादा खूबसूरती से बटोरी सुर्खियां

हरलीन ने अबतक अपने खेल से ज्यादा सुर्खियां खूबसूरती से बटोरी हैं।

Credit: Instagramdeol-harleen304

बेहद खूबसूरत हैं आंखें

हरलीन की आंखें बेहद खूबसूरत हैं जो फैन्स को दीवाना बना देती हैं।

Credit: Instagramdeol-harleen304

सोशल मीडिया में हैं बेहद सक्रिय

हर वक्त मुस्कुराने वाले हरलीन सोशल मीडिया में बहुत एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

Credit: Instagramdeol-harleen304

बड़ी है फैन फॉलोविंग

उनकी फैन फॉलोविंग भी जबरदस्त है। इन्स्टाग्राम में उनके 14 लाख से अधिक फॉलोवर हैं।

Credit: Instagramdeol-harleen304

भारतीय परिधान में खूबसूरती में लग जाते हैं चार चांद

हरलीन भारतीय और वेस्टर्न आउट फिट में अपनी तस्वीरें साझा करती हैं। भारतीय परिधान में उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।r

Credit: Instagramdeol-harleen304

टीम इंडिया की सनी देओल

हरलीन कौर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्य 'सनी देओल' कहकर पुकारते हैं।

Credit: Instagramdeol-harleen304

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी ये टीम इंडिया, देखिए पूरी लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें