Navin Chauhan
Feb 2, 2023
24 साल की हरलीन देओल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हैं। उनका जन्म 21 जून 1998 को चंडीगढ़ में हुआ था।
Credit: Instagramdeol-harleen304
हरलीन को 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा रहे महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।
Credit: Instagramdeol-harleen304
हरलीन देओल एक ऑलराउंडर हैं जो दाहिने हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं।
Credit: Instagramdeol-harleen304
घरेलू क्रिकेट में हिमाचल के लिए खेलने वाली हरलीन ने फरवरी 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू किया था।
Credit: Instagramdeol-harleen304
इसके बाद उन्हें को गुवाहाटी में इंग्लैंड के ही खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू का मौका भी मिल गया।
Credit: Instagramdeol-harleen304
हरलीन अबतक भारत के लिए 6 वनडे और 20 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुकी हैं। 4 साल लंबे करियर में उनके नाम कोई बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं दर्ज है।
Credit: Instagramdeol-harleen304
उनके नाम 7 वनडे में 104 और 20 टी20 में 199 रन दर्ज हैं। इसी दौरान उन्होंने 2 विकेट वनडे में और 6 अंतरराष्ट्रीय टी20 में चटकाए हैं।
Credit: Instagramdeol-harleen304
हरलीन ने अबतक अपने खेल से ज्यादा सुर्खियां खूबसूरती से बटोरी हैं।
Credit: Instagramdeol-harleen304
हरलीन की आंखें बेहद खूबसूरत हैं जो फैन्स को दीवाना बना देती हैं।
Credit: Instagramdeol-harleen304
हर वक्त मुस्कुराने वाले हरलीन सोशल मीडिया में बहुत एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
Credit: Instagramdeol-harleen304
उनकी फैन फॉलोविंग भी जबरदस्त है। इन्स्टाग्राम में उनके 14 लाख से अधिक फॉलोवर हैं।
Credit: Instagramdeol-harleen304
हरलीन भारतीय और वेस्टर्न आउट फिट में अपनी तस्वीरें साझा करती हैं। भारतीय परिधान में उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।r
Credit: Instagramdeol-harleen304
हरलीन कौर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्य 'सनी देओल' कहकर पुकारते हैं।
Credit: Instagramdeol-harleen304
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स