Jan 13, 2025

पूर्व भारतीय कोच ने इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को बताया सचिन से बेहतर

Sameer Thakur

सचिन तेंदुलकर

अगर भारत में क्रिकेट एक धर्म है तो सचिन को भगवान माना जाता है।

Credit: ICC

सचिन तेंदुलकर

वह इकलौते खिलाड़ी हैं जिनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक है।

Credit: ICC

रिकॉर्ड के बादशाह

क्रिकेट की दुनिया का शायद ही कोई रिकॉर्ड होगा जो इस बल्लेबाज के नाम न हो।

Credit: ICC

ग्रेग चैपल का गजब बयान

भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने सचिन को लेकर गजब का बयान दिया है।

Credit: ICC

सचिन से बेहतर ब्रूक

ग्रेग चैपल ने अपने एक कॉलम के जरिए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को सचिन तेंदुलकर से बेहतर खिलाड़ी बताया।

Credit: ICC

शुरुआती टेस्ट का जिक्र

चैपल ने शुरुआती टेस्ट मैच का उदाहरण देते हुए ब्रूक को सचिन से बेहतर बताया।

Credit: ICC

पहले बताई समानता

चैपल ने पहले दोनों बल्लेबाजों में समानता बताई और कहा दोनों शुरुआती तौर पर क्रीज में ज्यादा मूव नहीं करते हैं

Credit: ICC

ब्रूक ज्यादा पावरफुल

चैपल ने ब्रूक के बॉडी स्ट्रक्चर को सचिन से ज्याजा पावरफुल बताया।

Credit: ICC

शुरुआती 15 टेस्ट

शुरुआती 15 टेस्ट की बात करें तो 60 की औसत से 1372 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक शामिल है।

Credit: ICC

सचिन के शुरुआती 15 टेस्ट

सचिन के शुरुआती 15 टेस्ट की बात करें तो उन्होंने 40 की औसत से 837 रन बनाए थे जो ब्रूक से काफी कम हैं।

Credit: ICC

Thanks For Reading!

Next: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कैसे फॉर्म में लौटेंगे विराट, अख्तर ने दिया मंत्र