Jan 23, 2023
क्रिकेट धोनी का पहला प्यार है, वहीं उनके शौक में सबसे ऊपर आता है बाइक यानी मोटरसाइकिल्स का कलेक्शन।
Credit: Instagram
वैसे तो धोनी के पास बाइक्स का काफी बड़ा कलेक्शन मौजूद है, लेकिन ये एक बाइक सबसे हटकर है।
Credit: BIC-Facebook
ये धोनी की सबसे महंगी बाइक है। खबरों के मुताबिक इसकी कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये थी। विदेश से उन तक पहुंचते-पहुंचते ये तकरीबन 47 लाख की पड़ी।
Credit: BIC-Facebook
इस बाइक का नाम Confederate Hellcat X132 है। ऐसी दुनिया में चुनिंदा बाइक ही मौजूद हैं।
Credit: BIC-Facebook
इस बाइक का नाम द्वितीय विश्व युद्ध के F6F हेलकैट फाइटर प्लेन के नाम पर रखा गया है। ये एक सिंगल सीटर बाइक है।
Credit: BIC-Facebook
इस बाइक की रफ्तार भी उतनी ही तेज है जैसा कि उसका नाम। ये 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तकरीबन 2.5 सेकेंड में पकड़ लेती है।
Credit: BIC-Facebook
धोनी ने ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में इस बाइक को जमकर चलाया था और धोनी काफी रफ्तार के साथ इसको चलाते देखे गए थे।
Credit: BIC-Facebook
धोनी की बेटी जीवा की एक खास तस्वीर भी सोशल मीडिया पर चर्चित रही थी जिसमें वो धोनी की हेलहैट बाइक पर बैठी थीं।
Credit: Instagram
धोनी को सिर्फ बाइक्स या कार से नहीं, बल्कि जानवरों से भी खास लगाव है फिर चाहे वो कुत्ते हों या फिर घोड़े जो उन्होंने अपने फार्महाउस पर पाले हुए हैं।
Credit: Instagram
बात करें क्रिकेट की, तो धोनी एख बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में आईपीएल 2023 में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।
Credit: BIC-Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स